घर के ज़रूरी सामान खरीदने के लिए क्या आप भी अक्सर बाजार का रुख करते हैं, तो क्या कभी आपने शॉपिंग और पर्यावरण के संबंध पर गौर किया है? प्लास्टिक बैग से लेकर बहुत ज्यादा पैकिंग वाली चीजें खरीदना पर्यावरण के लिए हानिकारक है। तो क्यों न अगली बार शॉपिंग पर जाने से पहले एक बार पर्यावरण को सुरक्षित रखने की बात भी अपने ज़ेहन में बिठा लें और छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखें जिससे आपके पैसों की तो बचत होगी कि पर्यावरण प्रदूषण और ग्लोबल वॉर्मिंग जैसी समस्याओं को भी कुछ हद तक कम किया जा सकता है।
हमेशा कपड़े का बैग लेकर जाएं
शॉपिंग के लिए जा रहे हैं तो खाली हाथ जाने की बजाय हमेशा कपड़े का थैला लेकर जाएं और यदि दुकानदार आपको कोई चीज़ प्लास्टिक बैग में देता भी है तो उसे मना कर दें, क्योंकि प्लास्टिक पर्यावरण प्रदूषण का बहुत बड़ा कारण है।
स्थानीय बाजार से करें खरीददारी
जब आप सब्ज़ी या फल खरीदने जाएं, तो कोशिश करें की स्थानीय बाजार से ही खरीददारी करें। यहां आपको ताजी सब्जियां और फल मिल जाएंगे और गाड़ी से दूर जाने का आपका खर्च और गाड़ी से होने वाला प्रदूषण भी कम हो जाएगा।
मौसमी चीज़ें ही खरीदें
मौसम के हिसाब से ही फल सब्ज़ियां खरीदें, इसमें केमिकल वाले खाद का इस्तेमाल होने की कम संभावना होती है और मौसमी होने की वजह से सस्ती भी होती है। जैसे गर्मियों के मौसम में आम और सर्दियों में संतरा/सेब, हरी मटर जैसी सब्ज़ियां खरीदें।
डिब्बे को रियूज़ करें
यदि आप किराना दुकान से कोई ऐसा सामान खरीद रहे हैं जो बड़े डिब्बे या कांच के जार में आता है, तो सामान खत्म होने के बाद उसे धोकर दोबारा इस्तेमाल करें। इससे कचरा कम होगा।
ज़्यादा खरीददारी करें
बार-बार बाजार जाने पर पैसे भी अधिक खर्च होते है और आप फालतू सामान भी खरीद लेते हैं। इसलिए हमेशा जरूरी होने पर ही बाजार जाएं और ज़रूरत के सामान की लिस्ट बनाकर ले जाएं और उसी लिस्ट के अनुसार सामान लें।
आकर्षक और ज़्यादा पैकिंग वाला सामान न लें
आकर्षक पैकिंग के चक्कर में न पड़े। साथ ही ऐसा सामान न लें जिसमें बहुत ज़्यादा पैकिंग क्योंकि ऐसे सामान महंगे तो होते ही हैं और पैकिंग की प्लास्टिक से प्रदूषण भी फैलता है।
पैक्ड चीज़ें खरीदने से बचें
पैकेट में मिलने वाली फल, सब्ज़ियां भले ही साफ-सुथरी दिखें, लेकिन पैकिंग में इस्तेमाल होने वाला प्लास्टिक पर्यावरण के लिए अच्छा नहीं होता और पैकिंग वाली सब्ज़ियां स्थानीय बाजार में मिलने वाली सब्ज़ियों से महंगी होती है और ताज़ी भी नहीं होती। इसलिए स्थानीय मार्केट से थोड़ी मिट्टी लगी फल-सब्ज़ियां ही खरीदें और घर लाकर अच्छी तरह धो लें। थोड़ी सी मेहनत करके आप पैसे और पर्यावरण दोनों को बचा सकते हैं। जिस तेजी से पर्यावरण में बदलाव हो रहा है और प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है, हर किसी को अपने स्तर पर इसे बचाने का प्रयास करना होगा और एक छोटी सी कोशिश शॉपिंग के समय स्मार्टनेस दिखाकर की जा सकती है।
और भी पढ़िये : निस्वार्थ सेवा की प्रेरणा दे रहे हैं ये लोग: 17 मई से 21 मई
अब आप हमारे साथ फेसबुक, इंस्टाग्राम और टेलीग्राम पर भी जुड़िये।