एक्सीडेंट होने पर करें पीड़ित की मदद
सड़क दुर्घटना होने पर अक्सर लोग कुछ पल रुककर बस देख लेते हैं और फालतू के झंझट में कौन पड़े, ये सोचकर चलते बनते हैं। घायलों की मदद के लिए चंद लोग ही आगे आते हैं और हाल ही में ऐसा ही कुछ ओडिशा के आईपीएस अधिकारी ने किया। उन्होंने समय रहते न सिर्फ तीन घायलों को अस्पताल पहुंचाया, बल्कि लोगों से अपील करते हुये कहा कि वह भी मदद के लिए आगे बढ़ें। डॉक्टर से बने पुलिस अधिकारी ओडिशा के आईपीएस अधिकारी सर्वाना विवेक एम हाल ही में अपनी कार से रायगढ़ की तरफ जा रहे थे, तभी उन्होंने […]