शिल्पी बनी टेरिटोरियल आर्मी की पहली महिला अफसर
बिहार के कटिहार जिला के एडवोकेट माता रेनू तिवारी और इंजीनियर पिता एसएन तिवारी की बेटी शिल्पी गर्गमुख ने देश की टेरिटोरियल आर्मी की पहली महिला अफसर होने का इतिहास रचा है। भाइयों से प्रेरित होकर सेना में आई कहावत है कि अगर प्रेरणा सही मिले, तो हौसलों को पंख लग जाते हैं। शिल्पी हमेशा सोचती थी कि काश, वह भी सशस्त्र सेना बल में कार्यरत अपने दोनों भाइयों की तरह देश की सेवा करे। दरअसल, उन्हें ओलिव-ग्रीन रंग की वर्दी, बैज पर लिखा नाम और कंधों पर सजे सितारे हमेशा अपनी ओर आकर्षित करते थे। ऐसे में वह भी […]