एक देश सेवा ऐसी भी
जब देश सेवा की बात आती है, तो भारतीय तन, मन और धन सब समर्पित कर देते है और इसी बात को एक बार फिर साबित किया है मुर्तज़ा हामिद ने। कौन है मुर्तज़ा हामिद? मुंबई में रह रहे 42 साल के मुर्तज़ा हामिद जन्म से नेत्रहीन होने के बावजूद अपने हौसलों के दम पर आज वैज्ञानिक है। उन्होंने अपने जीवन की बड़ी कमाई पुलवामा शहीदों के नाम दान करने की पेशकश की है। हामिद का कहना है कि शहीदों के जीवन से त्याग करने की प्रेरणा मिलती है, इसलिए मुझे लगता कि हमें भी आगे आकर उनकी मदद करनी […]