बेजुबानों की सेवा ने बनाया ‘बर्डमैन’
माना जाता है कि नियमित रूप से पक्षियों को दाना खिलाने एवं पानी पिलाने का पॉज़िटिव प्रभाव हमारे व्यक्तित्व पर पड़ता है और हमारा जीवन सुख-समृद्धि और खुशियों से भरपूर रहता है। लेकिन, चेन्नई के रोयापेट्टा इलाके के निवासी व कैमरा मैकेनिक 63 वर्षीय जोसफ सेकर एक ऐसे शख्स हैं, जो अपने घर की छत पर हर रोज़ चावल के 30 किलो दाने बिखेर देते हैं। इसके बाद वहां लगभग आठ हज़ार पक्षी आते हैं और भोजन-पानी प्राप्त करते हैं। इसी वजह से लोग जोसफ को ‘बर्डमैन ऑफ चेन्नई’ के नाम से भी जानते हैं। सुनामी के बाद उठाया था […]