जुनून से मिली जीत
कमज़ोरी तो हर इंसान में होती है, लेकिन जिसमें अपनी कमज़ोरी को हराकर लक्ष्य तक पहुंचने का जुनून होता है, उसे विजेता बनने से कोई नहीं रोक सकता। कोलकाता के सत्यरूप सिद्धांत इसकी बेहतरीन मिसाल हैं। सबसे युवा पर्वातारोही दुनिया की सात कठिन पर्वत चोटियों और सात ज्वालमुखी पर चढ़ाई करने वाले कोलकाता के सत्यरुप सिद्धांत सबसे कम उम्र के शख्स बन गए हैं और इस कारनामे के लिए उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज कर लिया गया है। सत्यरूप ने सातवें ज्वालामुखी पर्वत माउंट सिडले पर चढ़ाई करने के साथ ही यह रिकॉर्ड अपने नाम […]