मेहनत और निष्ठा के बल पर कुछ भी हासिल किया जा सकता है। इस कथन को सच साबित कर दिया है 22 साल के रोमन सैनी ने, जिन्होंने छोटी सी उम्र में डॉक्टरी से लेकर आईएएस अफसर और फिर एक बिजनेस तक का सफर तय किया।
कैसा रहा अब तक का सफर?
रोमन ने 16 साल की उम्र मे एम्स का एंट्रेंस एग्ज़ाम पास कर लिया था, जिसके बाद 18 साल की उम्र में एक जानी-मानी जनरल में उनका रिसर्च पेपर पब्लिश हुआ। इतना ही नहीं, बल्कि इसके बाद 22 साल की उम्र में रोमन सैनी ने यूपीएससी सिविल सर्विसेज़ की परीक्षा पास की। यूपीएससी की परीक्षा को दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है और केवल 0.01% लोग ही इसमें पास हो पाते हैं। 22 साल की उम्र में आईएएस बनने का गौरव सिर्फ रोमन के नाम ही हैं। वह मध्य प्रदेश में बतौर कलेक्टर नियुक्त हुए लेकिन जल्द ही उन्होंने वहां से इस्तीफा देकर अपना काम ‘अनअकैडमी’ शुरु कर दिया।
क्या है अनअकैडमी?
अनअकैडमी एक वेबसाइट है जहां बच्चों को फ्री में कोचिंग दी जाती है। यहां आईएएस उम्मीदवारों को वेबिनार, ट्यूटोरियल्स और मोटिवेश्नल स्पीच उपलब्ध कराया जाता हैं।

जानते हैं रोमन के कुछ सिद्धांत
कुछ महान करने के लिए आपका महान होना ज़रूरी नहीं हैं, बल्कि आपकी कोशिश दूसरों से थोड़ी ज़्यादा होनी चाहिए। इन बातों को ध्यान में रखने से आप दूसरों से बेहतर कर पाएंगे।
- जोखिम उठाने का साहस – कुछ भी हासिल करने के लिए आपको अपने ‘सेफ्टी नेट’ से बाहर आना पड़ेगा। जोखिम उठाने से ही सफलता पाने के अवसर बढ़ते है। लेकिन याद रखिए कि जोखिम उठाने से पहले सारे पहलुओं का खास ख्याल रखें और कैलकुलेटिव रिस्क लें।
- भाग्य – हालांकि भाग्य एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, लेकिन सिर्फ उस पर निर्भर मत रहिए। कभी-कभी किस्मत पर भरोसा कर के बैठने वालों की ट्रेन छूट जाती है और दूसरे लोग आगे बढ़ जाते हैं। इसलिए मेहनत और ईमानदारी कभी न छोड़े क्योंकि मेहनत के बूते पर ही सफलता मिल सकती है।
- क्षमता बनाम आत्मविश्वास – अगर आपके अंदर किसी भी काम को करने की क्षमता है, तो आत्मविश्वास अपने आप बढ़ जाता है। क्षमता पाने के लिए आपको बस तब तक मेहनत करनी है, जब तक आप किसी मंज़िल तक पहुंच न जाएं।
- खुद को रोकें – शिकायत करना बंद कर दें और जो भी सुविधाएं या सोर्स आपके पास हैं, उसका भरपूर इस्तेमाल करें। जो लक्ष्य सामने है, उसको हासिल करने के लिए लगातार प्रयास करें।
- नियमों का पालन करें – पौष्टिक खाएं, व्यायाम करें, सात से नौ घंटों के बीच की नींद लें, स्मोक या ड्रिंक न करें। अगर आप इन चीज़ों का पालन करेंगे, तो धीरे-धीरे आपकी मानसिक क्षमता बढ़ती जाएगी।
- थोड़े में संतुष्ट न हों – आप जो कुछ भी करें, उसके तत्काल परिणाम से संतुष्ट न हो क्योंकि ऐसा करने से आपके प्रयास धीरे-धीरे कम हो सकते हैं।
- निर्णायक बनें – अपने लिए डिसीजन लेना सीखें वरना कोई और आपके लिए निर्णय लेगा। हमेशा कोई न कोई ऐसी परिस्थिति बनी रहेगी, जो आपके निर्णय लेने की प्रक्रिया में बाधा बनेगी, इसलिए आपको एक अनिश्चित वातावरण में निर्णय लेना सीखना होगा।
अगर आप इन बातों का ख्याल रखेंगे, तो कोई भी मंज़िल आपसे दूर नहीं होगी। आप भी रोमन सैनी की तरह अपने लिए लक्ष्य बना सकेंगे और उन्हें आसानी से पार भी कर सकेंगे।
और भी पढ़े: नदियों की सफाई का उठाया बीड़ा
इमेज: ट्विटर
 
    
 
															 
					 
					 
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
									 
									 
									 
									 
													 
 
								