क्या आपको याद है आप बचपन में क्या बनना चाहते थे? क्या बड़ा होकर आप आपना सपना साकार कर सके? अगर हां, तो आप खुशनसीब हैं जिसे जीवन के वास्तविक दबावों से परे रहते हुए वह करने को मिला जिसकी आपको बचपन से चाहत थी। क्योंकि पैसों के लिए नौकरी तो सभी कर सकते हैं लेकिन कुछ ही लोग होते हैं जो अपने जुनून को पहचान पाते हैं और अपनी पसंद की नौकरी करते हैं।
जैसा कि कन्फ्यूशियस ने कहा था, “वह नौकरी चुनें जिसे आप पसंद करते हैं और आपको अपने जीवन में एक दिन भी काम नहीं करना पड़ेगा।” तो अगर आप भी अपनी पसंद की नौकरी पाना चाहते हैं, तो इन 7 बातों पर गौर करें।
आपके जीवन में क्या मायने रखता है?
अगर आप यह समझ सकेंगे की आपके जीवन में क्या चीज़ सबसे ज़्यादा महत्व रखती है, तो आप अपनी ज़िंदगी को दिशा दे सकेंगे। जैसे कुछ लोगों के लिए परिवार पहले आता है, तो कुछ लोगों के लिए करियर, स्टेटस, स्थिरता, ईमानदारी, सेवा, करुणा, आध्यात्मिकता और स्वतंत्रता में से कोई एक। सभी लोगों की प्राथमिकता अलग होती है, तो खुद की किसी से तुलना न करें। अपनी प्राथमिकता की एक सूची बनाएं और टॉप चार चीज़ों को समझें जो आपके लिए सबसे ज़्यादा मायने रखती हैं। अब इस दिशा में काम करें।
अपनी क्षमताओं को पहचाने
हर व्यक्ति की अपनी ताकत होती है, लेकिन ज़रूरी नहीं की वो उसे पहचानता हो, इसलिए सबसे पहले अपनी ताकत को पहचानें। आपकी ताकत व कौशल वो क्षमताएं होती हैं जो स्वाभाविक रूप से आपको आती हैं। अगर आप उन्हें पहचान लेंगे तो उनको पोषित करते हुए, उससे जुड़ी हुई दिशा में काम कर सकेंगे और यकीन मानिए कि आपका आत्मविशवास आसमान छूएगा। ताकत के कुछ उदाहरण हैं: अनुशासन, धैर्य, रचनात्मकता, उत्साह, नेतृत्व, भावनात्मक जागरूकता और सार्वजनिक बोलना।
मंथन करें
जब आपको अपने जीवन के मूल्य और अपनी क्षमताएं समझ आ जाएं, तो आपको इन दोनों के बीच ताल-मेल बिठाते हुए यह समझना है कि कौन सी नौकरी आपके लिए अच्छी होगी, जिससे आपको आनंद मिलेगा और आप अपने करियर में आगे बढ़ेंगे।
जोखिम लें लेकिन सोच-समझ कर
अपने करियर में बदलाव लाना एक बहुत बड़ा कदम होता है। तो नौकरी छोड़ने से पहले यह समझ लें कि आपके पास क्या-क्या विकल्प हैं। खुद से सवाल करें की क्या आपके पास आग के कुछ महीने चलाने के लिए पैसे जमा हैं, क्या आपके परिवार में कोई है जो आपको नौकरी छोड़ने के बाद मदद कर सकेगा। क्या आपके पास आगे पढ़ने के लिए फंड्स हैं या कीई सपोर्ट है, या क्या आप कम सैलरी में घर चला सकते हैं या नहीं। कोई भी कदम बढ़ाने से पहले खुद से यह सवाल ज़रूर पूछ लें।
सलाहकार खोजें
किसी ऐसे व्यक्ति को ढ़ूंढ़े जो उस दिशा में सफल हो, जिसमें आप आगे बढ़ना चाहते हैं। उससे आगे बढ़ने का रास्ता समझें और बताए गए रास्ते पर चलने की कोशिश करें।
पढ़ें, सीखें और ज्ञान बढ़ाएं आपके पास अपना ज्ञान बढ़ाने के लिए कई विकल्प हैं। ज़रूरी नहीं की आप किसी यूनिवर्सिटी में दाखिला लें। आप edx या courser जैसी साइट्स से फ्री ऑनलाइन कोर्स भी कर सकते हैं। आप सर्टिफिकेशन कोर्स कर सकते हैं, जिसमें आपका समय और पैसा, दोनों ही कम लगेगा।
एक्सपेरिमेंट
आपको मनपसंद जॉब तुरंत नहीं मिलती, उसके लिए समय देना पड़ता है। कोशिश करते रहें और ढ़ूंढ़ते रहें, अलग-अलग नौकरी में कोशिश करते रहें। हो सकता है आपको ड्रीम जॉब शुरु में न मिले, लेकिन आपको समझ आ जाएगा कि आपको क्या विकल्प पसंद हैं।
आप अपनी और परिवार की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए अपनी वर्तमान नौकरी में रहने का फैसला कर सकते हैं, और फिर काम के बाहर शौक या जुनून में खुशी पा सकते हैं।
और भी पढ़िये : ‘जैसे सोचेंगे वैसे बनेंगे’ – रोज़मर्रा की ज़िंदगी में कैसे अपनाएं यह नियम
अब आप हमारे साथ फेसबुक, इंस्टाग्राम और टेलीग्राम पर भी जुड़िये।