कई लोग अपने काम को तो बेहद पसंद करते हैं, लेकिन कभी-कभी ऑफिस जाने के नाम से उन्हें घबराहट होने लगती है। ऐसा इसलिये होता है क्योंकि वह खुद को ऑफिस में अकेला महसूस करते हैं। आसान दिन तो आराम से निकल जाते हैं, लेकिन मुश्किल दिनो में जब बॉस की ज़बरदस्त फटकार सुननी पड़ती है या फिर खुद की तबियत या मूड खराब होता है, तो ऐसे में बिना दोस्तों के ऑफिस में सारा दिन निकाल पाना काफी मुश्किल लगता है।
ऐसी स्थिति से निपटने के लिये हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप अपने कलीग्स को दोस्त बनाकर अच्छा समय और अच्छी यादें बना सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे कि ऑफिस कलीग्स आपके खास दोस्त बन पायें।
पहल करें
पहला कदम अपने आसपास के लोगों से बातचीत करें और झिझक महसूस न करें।
– ऑफिस की पिकनिक या किसी कार्यक्रम में हिस्सा लें। यह कलीग्स को जानने का अच्छा तरीका होता है।
– लंच टाइम में सीट पर खाने की जगह कॉमन एरिया में खायें। ऐसा करने से आपको ब्रेक मिलेगा, जिससे आपकी प्रॉडक्टिविटी भी बढ़ेगी, साथ ही नये दोस्त बनाने के अवसर भी बढ़ जायेंगे।
– कलीग्स को दोस्त बनाने के लिए उनके साथ बाहर भी घूमें। इससे आप एक-दूसरे का नेचर समझ सकेंगे और हो सकता है कि आप करीबी दोस्त बन जायें।
– विनम्रता से पेश आयें, अकसर विनम्रता का लोगों पर बहुत अच्छा असर होता है ।
ऑफिस में अच्छा माहौल बनाने के लिये ‘कदम उठाएं सही’
– ऐसा नहीं है कि दोस्त बनाने के लिये आपको बहुत काम करना पड़ता है। ऐसा भी हो सकता है कि आपको पता भी न चले और आपका कोई बहुत अच्छा मित्र बन जाये।
– अगर कई कोशिशों के बाद भी आप ऑफिस में दोस्त नहीं बना पा रहे हैं, तो ज़रूरी नहीं कि कमी आप में है, हो सकता है कि ऑफिस कल्चर आपके लिये न बना हो।
याद रखें कि आप ऑफिस खुद के लिये जाते हैं, वहां कोई दोस्त बनाना ज़रूरी नहीं है।
और भी पढ़िये : प्लास्टिक रिसाइकलिंग में अनोखी क्रिएटिविटी
अब आप हमारे साथ फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर भी जुड़िये।