धूप और अगरबत्ती जलाए बिना भारतीय घरों में पूजा अधूरी मानी जाती है, लेकिन अगरबत्ती का बहुत अधिक धुआं सेहत पर बुरा असर डाल सकता है। इसलिए धूप अगरबत्ती बनाने वाली जानी मानी कंपनी अपने मंगलदीप ब्रांड के तहत लो स्मोक अगरबत्ती लॉन्च करने जा रही है।
पूजा में अगरबत्ती का महत्व
मंदिरों से लेकर घर तक पूजा-पाठ के दौरान अगरबत्ती और धूप ज़रूर जलाया जाता है। ऐसी मान्यता है कि इससे घर में पॉज़िटिव एनर्जी आती है और अगरबत्ती की खुशबू घर का माहौल खुशनुमा बना देती है, लेकिन इस बात से भ इनकार नहीं किया जा सकता कि अगरबत्ती का बहुत अधिक धुआं सेहत के लिए ठीक नहीं होता है। एक रिसर्च में कहा गया है कि अगरबत्ती का धुआं सेहत को कई तरह से नुकसान पहुंचाता है।
सेहत के लिए हानिकारक
लंबे समय तक इसके संपर्क में रहने पर
- अस्थमा का खतरा बढ़ जाता है क्योंकि यह सिगरेट के धुएं के समान ही सेहत के लिए हानिकारक है।
- नियमित रूप से अगरबत्ती का धुएं वाले माहौल में रहने से स्किन एलर्जी भी हो सकती है, खासतौर पर बच्चों को।
- इतना ही नहीं, अगबत्ती का धुआं दिमाग की नसों को प्रभावित करता है। इसकी वजह से सिरदर्द की समस्या के साथ ही याददाश्त पर भी असर पड़ सकता है।
अधिकांश घरों में सुबह-शाम दोनों समय अगरबत्ती जलाई जाती है और एक साथ दो या अधिक अगरबत्ती जलाई जाती है जिससे काफी धुआं इकट्ठा हो जाता है। अगरबत्ती लंबे समय तक जलती है जिससे धुआं भी काफी देर तक घर में रहता है और सांस के जरिए आपके फेफड़ों तक पहुंचता रहता है। अगरबत्ती का धुआं वायु प्रदूषण भी बढ़ाता है।
लो स्मोक अगरबत्ती है समस्या का समाधान
तमाम तरह के नुकसान के बावजूद अधिकांश घरों में धूप-अगरबत्ती का इस्तेमाल होता ही है। ऐसे में अगरबत्ती बनाने वाली एक प्रमुख कंपनी ने लो स्मोक अगरबत्ती बनाई है। यानी यह अगरबत्ती खुशबू तो बिखेरेगी, लेकिन धुआं सामान्य अगरबत्ती के मुकाबले कई गुणा कम होगा। इसके इस्तेमाल से आपके घर का माहौल शुद्ध होगा, अच्छी खूशबू बिखरेगी और सेहत को भी किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचेगा। इसे कहते हैं एक अगरबत्ती से अनेक फायदे होंगे। लो स्मोक अगरबत्ती से अब वह लोग भी पूजा में अगरबत्ती का इस्तेमाल कर पाएंगे जो धुएं की वजह से अगरबत्ती से अब तक दूर थे।
आस्था और सेहत दोनों का ख्याल
भगवान पर आस्था होना अच्छा है, लेकिन इसके साथ ही आपको अपनी सेहत का भी ध्यान रखना चाहिए। ऐसे में लो स्मोक अगरबत्ती बेहतरीन विकल्प है।
अगर आप भी बिना किसी तरह के वायु प्रदूषण के पूजा करना चाहते हैं, तो लो स्मोक अगरबत्ती परफेक्ट चॉइस है।
और भी पढ़िये : नुक्कड़ नाटक से शुरू हुई प्लास्टिक को रिसाइकल करने की पहल
अब आप हमारे साथ फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर और टेलीग्राम पर भी जुड़िये।