कहते हैं कि अगर आप अपनी पसंद की नौकरी करेंगे, तो आपको ज़िंदगी में कभी काम नहीं करना पड़ेगा। ऐसा इसलिये कहा जाता है क्योंकि तब आप काम नहीं अपना पैशन फॉलो कर रहे होते हैं, जिसमें अपनी 100% कोशिश करते है। लेकिन क्या हर किसी को अपनी ड्रीम जॉब आसानी से मिल जाती है? नहीं, क्योंकि ड्रीम जॉब की मंज़िल तक पहुंचने के लिए कई पड़ाव होते हैं। इसमें से आखिरी पड़ाव बहुत महत्वपूर्ण है।
किसी भी जॉब को पाने के लिये आपको अपना इंटरव्यू क्लीयर करना बेहद ज़रूरी होता है। अगर आपके पास सही स्किल्स, क्वालिफिकेशन और दूसरी चीज़ें हैं, जो उस जॉब प्रोफाइल के लिये ज़रूरी हैं, लेकिन आपका इंटरव्यू में ऐटिट्यूड गलत पाया जाता हैं, तो सब बिगड़ सकता है।
इंटरव्यू के दौरान इन बातों पर ध्यान दें
इंटरव्यू लेने वाले व्यक्ति को समझे
किसी भी इंटरव्यू के दौरान आपको केवल उन सवालों का जवाब नहीं देना है, जो आपसे पूछे गये हो। आपको सवाल के पीछे छिपी इंटरव्यू लेने वाले व्यक्ति की मंशा भी समझनी होती है कि वह आपसे क्या सुनना चाहता है। उसके सवाल को गहराई से समझे और फिर जवाब दें।
उत्साह दिखायें
अगर आप इंटरव्यू के दौरान ऑफर होने वाले रोल के प्रति अपना उत्साह दिखायेंगे, तो आपके लिये चीज़ें आसान होने लगेगी। आपकी बातों से इंटरव्यू लेने वाले व्यक्ति को लगेगा कि अगर सब सही गया, तो आप इस जॉब को लेना चाहेंगे और आखिरी मूमेंट पर धोखा नहीं देंगे। ध्यान दें कि आप इस जॉब के लिए बेकरार नहीं उत्साहित दिखें।
कंपनी के बारे में पढ़ कर जायें
किसी भी इंटरव्यू में जाने से पहले उस कंपनी के बारे में ज़रूर पढ़ लें। तैयारी कर के जाने से आपके डेडिकेशन और प्रोफेश्नलिज़्म की झलक सामने आती है।
इंटरव्यू लेने वाले व्यक्ति से भी सवाल करें
केवल हर सवाल का सही जवाब देना ही काफी नहीं होता। आप इंटरव्यू लेने वाले व्यक्ति से भी स्मार्ट सवाल पूछ सकते है। साथ ही यह भी बताये कि आप कैसे इस रोल के लिए फिट हैं और कैसे यह अवसर आपके लिये नया सीखने के साथ-साथ आपके करियर गोल्स से मेल खाता है।
शुक्रिया अदा करना न भूलें
इंटरव्यू चाहे कैसा भी गया हो, समय निकालने के लिये इंटरव्यू लेने वाले व्यक्ति को शुक्रिया ज़रूर बोलें। ऐसा करते वक्त हाथ मिलाये और चेहरे पर मुस्कान रखें।
और भी पढ़े: कम्युनिटी फ्रिज से भोजन का सही इस्तेमाल
अब आप हमारे साथ फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर भी जुड़िये।