कुत्ते को न सिर्फ सबसे वफादार और इंसान का सबसे अच्छा दोस्त कहा जाता है, बल्कि यह बहुत समझदार जानवर भी है। कुत्ते की समझदारी का एक वीडियो हाल ही में इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक ज़ख्मी कुत्ता खुद ही अपना इलाज कराने फार्मेसी (दवा की दुकान) में पहुंच जाता है।
कुत्ते की समझदारी का यह वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है।
Senin o kimden yardım isteyeceğini bilen aklına,güzelliğine,usluluğuna kurban olurum.patisi kanamış,eczaneye girip patisini uzattı,yarasını gösterdi bana. pic.twitter.com/MUYE9yFM6j
— Badores (@badores) June 20, 2019
इमेजः ट्विटर-बाडरोस
वैसे तो इंटरनेट पर कुत्तों के कई वीडियोज़ देखने को मिल जाते है लेकिन इस वीडियो की खासयित यह है कि इसमें कुत्ता कोई कलाकारी या करतब नहीं दिखा रहा है, बल्कि उसने अपनी समझदारी का परिचय दिया है।
कहां हुई है ये घटना?
यह वाकया इस्तान्बुल का है, जहां एक कुत्ता मेडिकल स्टोर के दरवाजे पर पहुंचकर फार्मासिस्ट को बड़ी ही दयनीय दृष्टि से देखता है। फिर फार्मासिस्ट की नज़र कुत्ते के पंजे पर पड़ती है जिसमें से खून बह रहा था। फार्मासिस्ट जैसे ही कुत्ते के पास बैठती है, तो कुत्ता अपना पंजा उसकी हथेली में रख देता है और फार्मासिस्ट पहले उसे साफ करके मरहम पट्टी लगाती है और फिर बेचारे बेज़ुबान को खाना-पानी भी देती है।
वीडियो में यह भी साफ तौर पर दिख रहा है कि किस तरह से दवा लगाने के बाद कुत्ता फार्मासिस्ट का शुक्रिया अदा करने के लिए ज़मीन पर लेट जाता है। इसी से पता चलता है कि जानवर भी इंसान की तरह ही भावनायें रखते है। जब भी उनके साथ इंसान अच्छा व्यवहार करते है, तो वह भी शुक्रिया करना नहीं भूलते।
कुत्ते का इलाज करने वाली फार्मासिस्ट बानु चंगेज का मानना है कि पैरेंट्स को अपने बच्चों को जानवरों और कुदरत से प्यार करना सिखाना चाहिये, तभी सब इस सुंदर संसार में एकसाथ मिलकर रह सकते हैं।
यकीनन जानवरों में भी प्यार के उतने ही हकदार है जितने की हम इंसान। आपको भी यदि अपने आसपास कोई लाचार या घायल जानवर दिखे तो उसकी मदद ज़रूर करें।
और भी पढ़े: पैनिक अटैक से बचने के आसान तरीके
अब आप हमारे साथ फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर भी जुड़िये।