लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से शुरू हो रहे हैं। ऐसे में लोगों को अपने वोटिंग के अधिकार का इस्तेमाल करने के लिए राजनीतिक पार्टी से लेकर, बॉलीवुड सितारे, कलाकार और कई संगठन जागरूकता बढ़ा रहे हैं ताकि हर कोई मतदान के अधिकार का इस्तेमाल करके लोकतंत्र के निर्माण में अपनी भूमिका निभा सके।
लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव में आम जनता की ज़्यादा से ज़्यादा भागीदारी हो सके, इसके लिए वोटरों को जागरूक करने की हर मुमकिन कोशिश की जा रही है। बॉलीवुड सितारे जहां सोशल मीडिया के ज़रिये लोगों को जागरूक कर रहे हैं, वहीं वडोदरा के कलाकार मिलकर अपनी कला के ज़रिये जागरूकता फैलाने का काम कर रहे हैं। ये कलाकार पेटिंग्स और रंगोली बनाकर लोगों को वोट की अहमियत समझा रहे हैं। कलाकारों ने सभी लोगों को यही संदेश दिया है कि हर एक वोट कीमती होता है, इसलिए चुनाव के दिन हर नागरिक को अपने वोटिंग के अधिकार का इस्तेमाल करना चाहिये।
पेट्रोल पर छूट
दिल्ली में पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने भी वोटरों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देने के लिए वोटिंग के दिन अपने मतदान का इस्तेमाल करने वाले लोगों को पेट्रोल की कीमतों में छूट देने की बात कही है। लोगों को 50 पैसे प्रति लीटर की छूट दी जायेगी, लेकिन इसके लिए उनकी ऊंगली पर वोटिंग के बाद लगी स्याही का निशान ज़रूर होना चाहिये।
नाटक और मैराथन
गांव-कस्बों में कही नुक्कड़ नाटक और रंगोली बनाकर, तो कहीं मैराथन दौड़ के ज़रिये वोटिंग के लिए जागरूकता फैलाई जा रही है। चुनाव को लेकर जिस तरह इस बार लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है, इससे पहले ऐसा प्रयास नहीं दिखा था। चुनाव में जीत भले ही किसी भी पार्टी की हो, लेकिन इस बार सब एकजुट होकर जिस तरह से आम जनता को अपने वोटिंग के अधिकार का इस्तेमाल करने की अपील कर रहे हैं, वाकई सराहनीय हैं।
इमेज: कनेक्ट गुजरात
और भी पढ़े: विविधताओं से भरपूर है हैंडलूम की विरासत
अब आप हमारे साथ फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी जुड़िये।