सूरज की हानिकारक किरणों से बचने के लिये शायद आप भी सनस्क्रीन लगाती हो, लेकिन जो सनस्क्रीन आप लगाती है, उसमें कई तरह के केमिकल्स हो सकते हैं। मगर अब वैज्ञानिकों ने ईको फ्रेंडली सनस्क्रीन बनाने का तरीका ढूंढ़ लिया है और वह भी काजू के छिलके से।
वेस्ट से बेस्ट
बहुत सी ऐसी बेकार चीज़ें होती हैं, जिनके इस्तेमाल से एक नई और काम की चीज़ बनाई जा सकती है। काजू तो सेहत के लिये बहुत फायदेमंद होता, लेकिन उसका छिलका (ऊपरी आवरण) बेकार होता है। मगर अब इसी बेकार की चीज़ से सनस्क्रीन बनाई जायेगी। इंटरनेशनल वैज्ञानिकों की एक टीम ने काजू के छिलके से सनस्क्रीन बनाने का तरीका निकाला है और वह भी पर्यावरण को नुकसान पहुंचाये बिना।
क्या है रिसर्च ?
जर्मनी, मलावी और तंजानिया यूनिवर्सिटी के सहयोगियों के साथ-साथ यूनिवर्सिटी ऑफ विटवाटरसैंड के “ग्रीन केमिस्ट्स” की टीम ज़ायलोकेमेस्ट्री नाम के केमिकल प्रोसेस पर काम कर रहे हैं, जिसके ज़रिये पेड़ों से निकलने वाले गैर-खाद्य कचरे से उपयोगी कॉम्पोनेन्ट्स तैयार किये जा सके।
काजू के छिलके के इस्तेमाल से वैज्ञानिकों की टीम ने एक नया और सुगंधित कॉन्पोनेंट्स तैयार किया है, जो यूवीए और यूवीबी का अच्छा अवशोषक है। इसे लगाकर स्किन को हानिकराक सूरज की किरणों से सुरक्षित रखा जा सकता है।
यूवी किरणों से नुकसान
सूरज की हानिकारक यूवी किरणों से सनबर्न, चेहरे का रंग सांवला पड़ना, समय से पहले बूढ़ा दिखने जैसी समस्यों के साथ ही इंसानों और जानवरों में हानिकारक मेलेनोमा के विकास के लिए भी ज़िम्मेदार है। यूवी किरणें स्किन कैंसर का खतरा भी बढ़ा देती है।
क्यों ज़रूरी है सनस्क्रीन?
तेज धूप में सूर्य की यूवी किरणों से त्वचा की हिफाज़त के लिए सनस्क्रीन लगाना ज़रूरी है क्योंकि धूप की वजह से त्वचा को बेरंग होने और सनबर्न से भी बचाता है। सनस्क्रीन एक तरह से त्वचा का सुरक्षा कवच है। आमतौर पर मार्केट में मिलने वाले सनस्क्रीन केमिकल बेस्ड होते हैं, यदि काजू के छिलके वाला ईको फ्रेंडली सनस्क्रीन मार्केट में आ गया तो यकीनन लोग इस पर टूट पड़ेंगे।
काजू सेहत को रखता है सही
काजू सेहत के लिये बहुत फायदेमंद है, लेकिन उसका छिलका कचरे में फेंक दिया जाता है। उम्मीद है, जल्द ही काजू का छिलका खूबसूरती निखारने के काम आयेगा। वैसे काजू खाना आपकी सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है।
– शरीर की एनर्जी को बनाये रखता है।
– प्रोटीन का अच्छा स्रोत है और त्वचा को चमकदार बनाता है।
– हड्डियों और पाचन शक्ति को मज़बूत करता है।
– कोलेस्ट्रोल को नियंत्रित रखता है।
और भी पढ़िये :कैसे बनायें वर्क लाइफ बैलेंस?
अब आप हमारे साथ फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर भी जुड़िये।