हर किसी के जीवन में एक या दो खास दोस्त ऐसे होते हैं, जिनसे वह अपना हर सीक्रेट शेयर कर सकता है। ऐसे दोस्त जीवन में बहुत ज़रूरी है, लेकिन अक्सर प्रोफेशनल लाइफ में बिज़ी होने पर हम अपने दोस्तों और उस खास दोस्त से भी दूरी बना लेते हैं, जिसने कभी हमें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया था। यदि आप भी यह गलती कर रहे हैं, तो तुंरत इसे सुधारें और बिजी शेड्यूल से थोड़ा वक्त अपने दोस्तों के लिए निकालें।
करियर में सफलता दिलाते हैं दोस्त
कई अध्ययनों से यह बात साबित हो चुकी है कि अच्छे दोस्त फिज़िकली और मेंटली हेल्दी रहने में मदद करते हैं। इतना ही नहीं जिन लोगों के पास अच्छे दोस्त होते हैं, वह करियर में भी कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ते हैं, क्योंकि दोस्त आपको हमेशा आगे बढ़ने और अपनी स्किल्स को निखारने के लिए प्रेरित करते हैं।
क्यों मुश्किल हो जाता है दोस्ती निभाना?
आजकल की डिमांडिग जॉब, परिवार और अन्य जिम्मेदारियों में इंसान इस कदर खो जाता है कि अपने बचपन के और कॉलेज टाइम के बेस्ट फ्रेंड को भी भूल जाता है। सोशल मीडिया पर भले ही हमारी फ्रेंड लिस्ट बहुत लंबी हो, मगर जब हम ऑफलाइन दोस्तों के नाम गिनने बैठते हैं, तो मुश्किल से कुछ नाम याद आ पाते हैं। वर्चुअल वर्ल्ड की लत ने हमें अपने रियल दोस्तों से दूर कर दिया है।
दोस्ती का रिश्ता कायम रखने की कोशिश करें
- 20 से 30 साल की उम्र में दोस्तों की बहुत ज़रूरत महसूस होती है, क्योंकि यही उम्र होती है करियर और शादी से जुड़े फैसले लेने की और इसमें दोस्त हमारी बहुत मदद कर सकते हैं, इसलिए दोस्तों से वीकेंड पर मिलते रहें। फोन पर बात करते रहें और हो सके तो छुट्टी के दिन एक छोटा सा गेट-टुगेदर ऑर्गनाइज़ करके खूब धमाल मस्ती करें।
- बेस्ट फ्रेंड आपकी खुशियों में शरीक होकर उसे दोगुना और गम बांटकर उसे कम कर देता है, इसलिए ऐसे दोस्तों को हमेशा अपने पास रखें। उनके विचारों व भावनाओं का सम्मान करें। यदि कभी मनमुटाव हो तो उसे बातचीत से दूर कर लें।
- आजकल नौकरी के लिए कभी इस शहर तो कभी उस शहर जाना पड़ता है, ऐसे में नए दोस्त बनाते रहें ताकि नये शहर में आपको अकेलापन महसूस न हो और अपने दोस्त के साथ अपनी परेशानियां शेयर करके दिल का बोझ हल्का कर सकें।
- प्रोग्रेसिव होना और अपने करियर में आगे बढ़ना ज़रूरी है, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि आप अपने करीबी दोस्तों को बिल्कुल भुला दें। करियर और दोस्ती में बैलेंस बनाये रखना ज़रूरी है। जब आप अपने किसी दोस्त को किसी कंपनी में ऊंचे ओहदे पर देखेंगे तो जाहिर है आप भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित होंगे।
रखें दोस्ती का रिश्ता सही
- दोस्तों से मिलते रहें, फोन पर बात करें।
- साथ मिलकर पुराने दिनों का याद करें या मूवी, डिनर साथ करें।
- दोस्तों की अहमियत उन्हें खो देने के बाद पता चलती है, इसलिए अपने करीबी दोस्त से रिश्ता टूटने न दें।
और भी पढ़िये : दुनियाभर में दीपावली का अनोखा जश्न
अब आप हमारे साथ फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर भी जुड़िये।