जब हम कोई काम नया-नया शुरू करते हैं, तो उसे लेकर मन में बहुत उत्साह रहता है। हर दिन नया कुछ करने की इच्छा हमें काम के लिए प्रेरित करती रहती है, लेकिन कुछ सालों बाद हमें वही काम बोरिंग और बोझ लगने लगता है। ऐसे में बिना मन के काम करने पर हम काम को अपना सौ फीसदी भी नहीं दे पाते, तो ऐसे में बहुत ज़रूरी है कि आप स्वयं को समय-समय पर प्रेरित करते रहें। काम के लिए आप खुद को दोबारा कैसे प्रेरित कर सकते हैं? आइए, जानते हैं।
खुद को प्रेरित करने के लिए रूटीन बनाएं
जब आप सालों तक एक ही काम करते रहते हैं, तो उससे उबना लाजमी ही हैं, जब तक कि आप खुद ही हर दिन अपने काम से जुड़ी नई-नई चीज़ें सीखने की कोशिश नहीं करते हैं। खुद को मोटिवेट करने के लिए आपको एक्सपर्ट वाला एटीट्यूड छोड़कर हर दिन नया सीखने और जानने के लिए उत्सुक रहना होगा, जैसा कि आप शुरुआत में रहते थे। इसके लिए अपने काम से जुड़ा कोई प्रोफेशनल कोर्स जॉइन कर लीजिए, वेबिनार और प्रोफेशनल कॉन्फ्रेंस अटेंड करिए या फिर अपने पेशे से जुड़ी किताब, मैगजीन आदि पढ़ते रहिए। ऐसा करते रहने से आपको किसी बाहरी प्रेरणा की ज़रूरत नहीं होगी, बल्कि खुद ही आप काम करने के लिए मोटिवेट होते रहेंगे।
कुछ सीखने के नज़रिए से करें काम
कई बार बॉस आपको ऐसा काम दे देता है जिसे करना आपको बिल्कुल पसंद नहीं है, तो जाहिर है इस काम को करने के लिए आप बिल्कुल भी उत्साहित नहीं होगें। लेकिन एक बार अपना रवैया बदलकर खुद से कहिए कि ‘चलो इसी बहाने कुछ नया सीखने को मिलेगा’ फिर देखिए आपको यह काम इतना भी बोरिंग नहीं लगेगा। जब आप वह काम कर लेंगे तो संतुष्टि का अनुभव होगा और आगे काम करने में आपको मज़ा आएगा। इससे आपको काम की एकरसता भी दूर हो जाएगी।
संबंधित लेख : ऑफिस का स्ट्रैस हो जायेगा छूमंतर
नेगेटिव कलीग से रहें दूर
हर ऑफिस में कुछ लोग ऐसे ज़रूर होते हैं जो न तो खुद काम करते हैं और न ही दूसरों को करने देते हैं। ऐसे लोगों के कारण कई बार आपका भी काम में मन नहीं लगता है। इसलिए ज़रूरी है कि ऐसे लोगों से जितना हो सके दूर रहने की कोशिश करें, क्योंकि नेगेटिव लोगों के साथ रहकर आप कभी काम करने के लिए प्रेरित नहीं हो पाएंगे।
छोटी-छोटी उपलब्धियों का जश्न मनाएं
आप क्लाइंट के साथ आपने कोई छोटी सी ही सही डील फाइनल की जिसके लिए आपके बॉस ने भले ही आपको बधाई नहीं दी, लेकिन आपको खुद तो पता है न कि आपने अपना काम अच्छी तरह किया तो अपनी इस छोटी सी कामयाबी का भी जश्न मनाइए और खुद को ट्रीट दीजिए। ऐसा करके आपको अंदर से खुशी मिलेगी और आप काम के लिए प्रेरित होंगे।
प्रेरणा वह आंतरिक शक्ति है जो हमें जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है, इसलिए अपनी सफलता के लिए आपको खुद ही स्वयं को हमेशा प्रेरित करने के नए रास्ते तलाशने होंगे।
और भी पढ़िये : सच्चा दोस्त रखता है 6 बातों का ध्यान
अब आप हमारे साथ फेसबुक, इंस्टाग्राम और टेलीग्राम पर भी जुड़िये।