बच्चों के लिये नई भाषा सीखना कोई आसान काम नहीं होता है। खासकर जब भाषा विदेशी हो, तो परेशानी कई गुना बढ़ जाती है। इसी दिक्कत को सुलझाने के लिये तमिलनाडु की टीचर बच्चों को गाना गाकर इंग्लिश पढ़ा रही है। इवांगेलिन प्रिसिला, अविनाशी के पास चय्युर सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल में इंग्लिश पढ़ाती है। सबसे खास बात यह है कि वह इंग्लिश की कविताओं को गाकर बच्चों को भाषा में महारत हासिल करने के लिये प्रेरित करती है।
गाने की शुरुआत
इवांगेलिन ने अपना करियर यरकौड में एक टीचर के रुप में बच्चों को अंग्रेजी की कविता को गाकर सुनाकर शुरू किया था। गाने का बच्चों पर बड़ा गहरा असर हुआ। बस फिर क्या था, तब से इवांगेलिन ने गायन गायन से बच्चों को इंग्लिश पढ़ाना ज़ारी रखा। इससे बच्चों को अंग्रेजी समझने और याद रखने में आसानी होती है।
देखें इस विडियो में कैसे इवांगेलिन बच्चों पढ़ा रही है…
वह न केवल कविताओं के लिये धुनों की रचना करती है, बल्कि इंग्लिश की पॉयम का तमिल में अनुवाद करती है। फिर वह बच्चों को दोनों भाषाओं तमिल और इंग्लिश में गाकर समझाती है। कभी – कभी बच्चों के लिये पॉयम के अर्थ को समझना और ठीक से उच्चारण करना मुश्किल होता है, ऐसे में वह उन्हें शाब्दिक अनुवाद करके आसान करती है। इस तरह के टीचिंग स्टाइल से बच्चे इंग्लिश को बेहतर तरीके से समझने लगे हैं और अब उनमें काफी सुधार भी हुआ है।
टीचिंग स्टाइल से मिला सम्मान
इवांगेलिन ने राष्ट्रगान से प्रेरित होकर एक तमिल गीत भी लिखा है। इसे उन्होंने पहले अपनी क्लास के बच्चों को सिखाया और अब क्लास के बच्चे स्कूल के दूसरे बच्चों को गाना सिखा रहे हैं। उनके इस अनोखे टीचिंग स्टाइल के लिये 1994 में मल्टी फैसिटिड टीचर अवॉर्ड से सम्मानित किया था।
इमेज : फेसबुक
और भी पढ़े: खूब लड़ी मस्तानी वो तो झांसी वाली रानी थी
अब आप हमारे साथ फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर भी जुड़िये।