अगर किसी में कुछ कर गुज़रने का जज़्बा हो, तो उसके लिए उम्र मायने नहीं रखती। सफल होने की कोई निश्चित उम्र नहीं होती, कोई बुढ़ापे में सफलता के कीर्तिमान रचता है, तो कोई खिलौनों से खेलने की उम्र में ही बड़ा बैंक बैलेंस बना लेता है। ऐसा ही एक अनोखा बच्चा है रेयान काजी, जो इस साल यूट्यूब चैनल से सबसे ज़्यादा कमाई करने वाला व्यक्ति बन गए है और इसका खुलासा फोर्ब्स की सूची से हुआ।
8 साल के रेयान ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है। अपने चैनल ‘रेयान वर्ल्ड’ से 2019 में 26 मिलियन डॉलर की रिकॉर्ड कमाई करके यूट्यूब से सबसे ज़्यादा कमाई का रिकॉर्ड बना लिया है। पिछले साल भी वह यूट्यूब के सबसे अधिक कमाई करने वाले शख्स थे, उन्होंने 22 मिलियन डॉलर की कमाई की थी।
आखिर करते क्या हैं रेयान?
आप सोच रहे होंगे कि खेलने-कूदने की उम्र में ये छोटा सा बच्चा आखिर ऐसा क्या करता है कि करोड़ों की कमाई कर रहा है, तो आपको बता दें कि अपने चैनल पर वह खिलौनों का रिव्यू करते हैं और बताते हैं कि उससे कैसे खेलना है। दरअसल, रेयान के चैनल को उनके माता-पिता चलाते हैं और उन्होंने 2015 में इसकी शुरुआत की थी। अब इस पर खिलौनों के रिव्यू के साथ ही एजुकेशनल वीडियो भी दिखाए जाते हैं। इस चैनल के करीब 22.9 मिलियन सब्सक्राइबर बन चुके हैं। ‘रेयान वर्ल्ड’ चैनल के कई वीडियो को अरबों व्यूज़ मिल चुके हैं। इससे आपको रेयान की लोकप्रियता का अंदाज़ा हो गया होगा।
पहचाने बच्चे की प्रतिभा को
इतनी छोटी सी उम्र में रेयान ने सफलता के नए कीर्तिमान रच दिए हैं और ऐसा नहीं है कि रेयान कोई बहुत मुश्किल काम कर रहा है, लेकिन जो काम कर रहा है उसे पूरे दिल और दिलचस्पी लेकर कर रहा है। यानी उसके अंदर एक खास स्किल है खिलौनों का रिव्यू करने की, जिसे उनके माता-पिता ने पहचाना और उसे प्रोत्साहित किया।
इसी तरह से हर पैरैंट्स को अपने बच्चे के अंदर छिपी प्रतिभा को पहचानकर उन्हें प्रोत्साहित करने की ज़रूरत है। ज़रूरी नहीं कि बच्चा उसी फील्ड में आगे बढ़े जिसमें आप चाहते हैं, हो सकता है उसे लीक से हटकर कुछ करना पसंद हो और वह काम वह पूरी शिद्दत से करता है, ऐसे में बच्चे को उनकी पसंद का काम करने के लिए प्रेरित करना चाहिए, क्योंकि बिना मन के किए जा रहे काम में कभी सफलता नहीं मिलती है।
याद रखिए यदि आप बच्चे को कामयाब इंसान बनाना चाहते हैं तो अपनी मर्जी उनपर थोपने की बजाय उनकी प्रतिभा पहचानकर उसे निखारने की कोशिश करिए।
इमेज : सीएनएन
और भी पढ़िये : ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर लिखे लेबल को कितना समझते हैं आप?
अब आप हमारे साथ फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर और टेलीग्राम पर भी जुड़िये।