पर्यावरण में हो रहे बदलाव, शिकारियों का डर और बिल्ली व अन्य जानवरों के हमले के डर से बहुत से पक्षियों को अपनी जगह बदलनी पड़ती है और उनकी संख्या लगातार घट रही है। ग्लोबल वार्मिंग और उनके प्रवास स्थल में हो रहे बदलाव से बहुत से पक्षी विलुप्त होने की कगार पर हैं, इसलिए पक्षियों का सरंक्षण और सुरक्षा बहुत ज़रूरी है। इसकी शुरुआत आप अपने घर से ही कर सकते हैं।
घर के आंगन/छत पर पानी का बर्तन रखें
अपने घर या उसके आसपास खुले में पक्षियों के लिए बड़े बर्तन में पानी रखें ताकि वह पी सकें और नहा सकें। पानी के स्रोत खुली जगह में ही रखें ताकि पक्षी पानी पीते समय बिल्ली या शिकारियों का शिकार न बन जायें। साथ ही पानी को हर दूसरे दिन बदलते रहें। इससे पक्षियों को पानी की तलाश में इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा।
पक्षियों को दाना देना
यदि आप पक्षियों को दाना खिलाना चाहते हैं, तो उनका बर्तन किसी ऊंचे स्थान पर रखें ताकि बिल्ली न पहुंच पायें। साथ ही उसे खास तरह से कवर करें ताकि गिलहरी आदि भी उनका भोजन न कर पाये।
बिल्लियों को घर में रखें
यदि आपने बिल्लियां पाली हैं, तो उन्हें खासतौर पर दिन के समय घर के अंदर ही रखें। क्योंकि बिल्लियां छोटे पक्षियों को आसानी से अपना शिकार बना लेती है। आप चाहें तो बिल्ली के गले में घंटी डाल सकती हैं ताकि वह जब भी जाए आवाज़ आप तक और पक्षियों तक पहुंच जाये।
देसी पेड़-पौधे लगायें
अपने एरिया के हिसाब से पता लगाकर देसी पेड़-पौधे लगायें ताकि पक्षी अपना खाना जुटाने के साथ ही घोसला बना सकें।
खिड़की पर निशान लगाकर रखें
ट्रांसपेरेंट गिलास की वजह से पक्षियों को कई बार खिड़की दिखाई नहीं देती, जिससे पक्षियों को चोट लग जाती है। इसलिये खिड़कियों पर कुछ इस तरह के निशान लगाकर रखें कि पक्षियों को वह दिखे।
यह भी करना ज़रूरी
खुले में पेपर, प्लास्टिक और हानिकारक चीज़ें न फेंके, क्योंकि पक्षी इन्हें खा सकते हैं। इसलिए इस तरह के कचरे को हमेशा डिब्बे में ही डालें। अगर सामने पक्षी हो, तो गाड़ी की स्पीड धीमी कर लें।
और भी पढ़े: अच्छी आदतें बनाती है अच्छा इंसान
अब आप हमारे साथ फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर भी जुड़िये।