साल में एक बार तो कहीं न कहीं आप भी घूमने जाते ही होंगे? यदि नहीं जाते तो इस बार से ऐसा करना शुरू कर दीजिए, क्योंकि ज़िंदगी में पैसे कमाना और पारिवारिक ज़िम्मेदारियां निभाने के साथ ही खुद को खुश रखना और जीवन का आनंद लेना भी ज़रूरी है। ये खुशी व आनंद मिलता है ट्रैवलिंग से। कुछ ऐसा ही सिमी और राहुल भी करते हैं।
सिमी और राहुल हर साल अक्टूबर-नवंबर में एक हफ्ते के लिये कहीं घूमने निकल जाते हैं। क्योंकि उनका मानना है कि पूरे साल काम और ज़िम्मेदारियों के तनाव से मुक्त होकर रिलैक्स होना ज़रूरी है। खुद को तरोताज़ा और खुश रखने के लिये कुछ दिनों का सफर बहुत ज़रूरी है। नई जगह, नया मौसम, नई लोग सब कुछ आपको एक नई ऊर्जा से भर देते हैं।
सीखने का मौका
जब आप नई शहर या देश जाते हैं, तो आपको बहुत कुछ नया सीखने को मिलता है, जैसे वहां की जीवनशैली, भाषा आदि। इससे आपके अनुभव में इज़ाफा होता है।
कंफर्ट ज़ोन से बाहर निकलते हो
सफर के दौरान नई जगह पर आपको कई बार ऐसे हालात का सामना करना पड़ता है जिसके लिए आप तैयार नहीं होते। ऐसे में सफर के ज़रिये आप अपने कंफर्ट ज़ोन से बाहर निकलते हैं। इतना ही नहीं उस स्थिति से निपटा कैसे जाये, यह सोचने में आपको दिमाग भी खर्च करना पड़ता है यानी ट्रैवलिंग आपको क्रिएटिव बनाती है।
स्ट्रैस दूर होता है
आप अकेले सफर करें या फिर दोस्त व परिवार के साथ हर तरह से ट्रैवलिंग स्ट्रैस बस्टर का काम करती है। घर-ऑफिस की ज़िम्मेदारियों से दूर एक नई दुनिया में आप बस एंजॉय करते हैं और पूरी तरह से रिलैक्स हो जाते हैं।
अलग-अलग टेस्ट
आपको अलग-अलग जगहों के व्यंजनों के बारे में पता चलता है। अलग-अलग ज़ायके आपका स्वाद तो बढ़ाते ही है, साथ ही आप घर वापस आने के बाद जो डिश आपको पसंद आती है उसे ट्राई भी करने लगते हैं यानी कुकिंग में भी क्रिएटिविटी दिखाने लगते हैं।
विभिन्न संस्कृतियों की जानकारी
अपने शहर या देश से बाहर जाने के बाद ही हमें पता चलता है कि दुनिया में कितनी विभिन्नताएं हैं। अलग-अलग संस्कृतियों और लोगों के रहन-सहन के तरीके के बारे में पता चलता है।
मिलती है खुशी
ट्रैवलिंग के दौरान फील गुड हार्मोन का स्राव होता है जिससे आप खुश रहते हैं और पॉज़िटिव सोचते हैं।
खुशनुमा यादें
ट्रैवलिंग के दौरान के अनुभव यादगार बन जाते हैं और जब कभी आप उदास ये परेशान होते हैं, तो अपने सफर के बारे में याद करके या उस दौरान की फोटोज़ देखकर चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। यह सब पढ़कर अगर आपका ट्रैवलिंग का मन कर रहा है, तो हम आपके लिये ला रहे है, खास शहरों की जानकारी जल्द ही।
और भी पढ़िये : दुनियाभर में होती है गणपति की पूजा
अब आप हमारे साथ फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर भी जुड़िये।