कभी काम तो कभी पढ़ाई के सिलसिले में अक्सर लोगों को एक शहर से दूसरे शहर में शिफ्ट होना पड़ता है। जाने-पहचाने माहौल और दोस्तों से दूर एक बार फिर नए शहर में अपना बसेरा बसाना आसान नहीं होता। अगर आप भी दूसरे शहर जा रहे हैं तो वहां शिफ्ट होने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखें ताकि नए शहर में एडजस्ट करना आपके लिए आसान हो जाए।
बदलाव को स्वीकारें सब सहज हो जायेगा
एक बार फिर से किसी नए शहर में जाना शारीरिक और मानसिक दोनों ही रूपों में थकाने वाला रहता है। मगर ध्यान रखिये अपने कंफर्ट ज़ोन से निकलने का मतलब है कि आप जीवन में तरक्की कर रहे हैं। इसलिए बदलाव को स्वीकारें, वर्तमान को अपन अनुकूल बनाएं और हालात के अनुसार खुद को ढाल लें। याद रखिये जीवन चलने का नाम है, जितनी जल्दी आप इस बात को स्वीकार कर लेंगे उतनी जल्दी आप इस नए अनजान माहौल में सहज महसूस करने लगेंगे।
नज़दीकी किराने की दुकान तलाशें
शुरू-शुरू में नए शहर में हर एक चीज़ ढूंढ़ना मुश्किल लगता है, लेकिन परेशान न हों। आप जिस नए शहर में शिफ्ट हुए हैं, वहां सुबह या शाम को वॉक पर निकल जाएं आपको कुछ ही दूरी पर दुकानें दिख जाएंगी और आसपास की जगह से भी आप रू-ब-रू हो जाएंगे।
सस्ते मकान की उम्मीद न करें
जब भी आप नए शहर में शिफ्ट हों, खासतौर पर मेट्रो सिटीज़ में तो मकान के किराए के लिए अच्छा खासा बजट रखें, क्योंकि ज़रूरी नहीं आपको सस्ते में अच्छा मकान मिले, इसलिए हमेशा इसके लिए एक्स्ट्रा पैसों का इंतज़ाम रखें।
आसान हो दोस्ती करना
नई जगह जाने के बाद जब भी आसपास के लोगों से मिले, तो बस चेहरे पर मुस्कान बनाएं रखें, जल्द ही आपकी किसी न किसी से दोस्ती हो जायेगी। कहते है न कि रिश्ते जितने पुराने होते हैं, उतने ही गहरे होते जाते हैं।
घर सजायें
घर एक ऐसी जगह हैं, जहां आकर आपको सुकून मिलता है, इसलिये इसे साफ और सुंदर रखें। इंडोर प्लांट्स लगाने के साथ ही दीवार पर अपनों की तस्वीरें लगाएं ताकि अनजान शहर में भी आपको अपनेपन का एहसास हो।
सैर पर निकल जाएं
किसी भी शहर को जानने के लिए वॉकिंग से अच्छा विकल्प नहीं हो सकता है, लेकिन हां अपने पास फोन ज़रूर रखें ताकि रास्ता भटकने पर आप किसी से मदद मांग सकें।
पब्लिक ट्रांस्पोर्ट के बारे में जानें
नए शहर में सफर के लिए पब्लिक ट्रांस्पोर्ट बेहतर विकल्प होता है। इंटरनेट के ज़रिए आप उस इलाके के पब्लिक ट्रांस्पोर्ट के बारे में जानकारी जुटा सकते हैं।
खुद को वक्त दें
किसी भी नए माहौल में एडजस्ट होने में वक्त लगता है। इसलिए नए शहर में शिफ्ट होने के बाद छोटी-छोटी समस्याओं से घबराएं नहीं, थोड़ा वक्त लगेगा और फिर सब सामान्य हो जाएगा। हां खुद को रिलैक्स रखने के लिए मेडिटेशन करना न भूलें।
और भी पढ़िये : डिप्रेशन को कैसे दें आसानी से मात
अब आप हमारे साथ फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर भी जुड़िये।