ज़िंदगी में जिसने ‘देने का भाव’ सीख लिया, उसने नेकी का सबसे अहम कदम सीख लिया। जिस व्यक्ति के अंदर दूसरों के लिए संवेदना होती है, वो आपके पास जो कुछ भी हो उसमें संतुष्ट होने के साथ-साथ दूसरों की मदद के लिए भी तैयार रहता है। कुछ ऐसी ही नेकी की मिसाल पेश की है, अमेरिका में इलिनोइस के नाइल्स पुलिस डिपार्ट में एक पुलिस ऑफिसर ने। हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह ब्रायन ज़ागोर्स्की ऑफिसर एक बेघर आदमी को अपने पहने हुए जूते उतार कर देते हुये नज़र आ रहे हैं।
क्या है माज़रा ?
कुछ दिन पहले ब्रायन ज़ागोर्स्की ने एक बेघर आदमी को इधर-उधर घूमते हुये देखा। पूरे हालात जानने के बाद उन्होंने उससे पूछा कि क्या वह कम्युनिटी असिस्टेंस प्रोग्राम के तहत दिये गये ज़रूरी सामान और टॉयलेट्रीज़ का बैग लेना चाहेगा? गरीब व्यक्ति ने इसे लेने से मना कर दिया। फिर ऑफिसर की नज़र उस आदमी के फटे हुये जूतों पर गई। जब ब्रायन ने उससे पैर का साइज़ पूछा, तो पता चला कि दोनों के पैर का साइज़ एक ही था। इस बात को जानते ही ब्रायन ने बिना देर किये अपने पैरों से जूते उतारकर उस आदमी को पहनने के लिए दे दिये। जूते पहनने के बाद वह आदमी मस्त होकर कहीं चला गया। अपने इस भाव से ब्रायन को अंदर से खुशी महसूस हुई। उनका मानना है कि हमें अपने आसपास के लोगों की मदद करने की पूरी कोशिश करनी चाहिये।
हालांकि इस घटना के बाद ब्रायन को वो आदमी कहीं नहीं दिखा, लेकिन उनका कहना है कि अगर कभी भी वो उस आदमी से दोबारा मिलेंगे, तो इस बात की तसल्ली ज़रूर करेंगे कि वह ठीक है या नहीं।
हमारे समाज को ब्रायन जैसे लोगों की ज़रूरत है, जो खुद से पहले दूसरों के बारे में सोचते हैं और समाज के प्रति अपनी कर्तव्य निभाते हैं।
और भी पढ़े: शरीर और मन को स्वस्थ बनाता है योग
अब आप हमारे साथ फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर भी जुड़िये।