आपको फाइनली नई नौकरी मिल गई और ऑफर लेटर हाथ में आते ही खुशी और एक्साइटमेंट में आप उसे स्वीकार कर लेते हैं, बगैर उसे ध्यान से पढ़े हुए। इंटरव्यू के कई मुश्किल राउंड क्लियर करने के बाद आपको ये ऑफर लेटर मिला है, तो आपका खुश होना लाज़िमी है। लेकिन इसे स्वीकार करने से पहले थोड़ा ठंडे दिमाग से इसमें लिखी बातों पर गौर करें और खुद से कुछ सवाल करिए। यदि आपको इन सभी सवालों के पॉज़िटिव जवाब मिले तभी ऑफर लेटर स्वीकार करें।
वर्क प्रोफाइल क्या है?
ऑफर लेटर मिलने पर यह देख लें कि इंटरव्यू के दौरान जो वर्क प्रोफाइल बताया गया था लेटर में वही है या नहीं? यदि आपको अपने काम को लेकर किसी तरह का कन्फ्यूजन हैं तो ऑफर लेटर स्वीकार करने से पहले ही उसे क्लियर कर लें, क्योंकि एक बार साइन करने के बाद आप कुछ नहीं कर सकते।
क्या सैलरी आपके काम और अनुभव के मुताबिक है?
कॉम्पिटिशन के इस दौर में नौकरी पाना लोहे के चने चबाने जितना ही मुश्किल है, लेकिन इतनी मुश्किलों के बाद मिली नौकरी को भी आंख बंद करके न स्वीकार लें। ऑफर लेटर में जो सैलरी दी गई है क्या वह आपके अनुभव और काम की जिम्मेदारियों के हिसाब से ठीक है? इस बात पर गौर लें। यदि आपको लगता है कि सैलरी बहुत कम है और आप यदि 1-2 महीने और घर बैठकर दूसरी नौकरी तलाशने की स्थिति में है, तो ऑफर लेटर स्वीकार न करें। क्योंकि आपने यदि एक बार कम सैलरी वाली नौकरी कर ली, तो आगे सैलरी बढ़ना मुश्किल हो जाता है।
क्या आप कंपनी की पॉलिसी से सहमत है?
आपकी वर्तमान कंपनी में आपको दीवाली पर हर साल बोनस मिलता है और वह सीटीसी का हिस्सा नहीं है, लेकिन क्या नई नौकरी में भी ऐसा ही है, इस बात का पता ऑफर लेटर को ध्यान से पढ़ने पर ही चलेगा। इसके अलावा नोटिस पीरियड, छुट्टियां आदि कितनी है। एवरेज अप्रेज़ल रेट क्या आदि का पता लगने के बाद आप यह निर्णय लेने में आसानी होगी कि ऑफर लेटर स्वीकार करना है या नहीं।
क्या यह नौकरी प्रोफेशनल लक्ष्य हासिल करने में मदद करेगी?
हर इंसान का प्रोफेशनल लक्ष्य होता है जिसे हासिल करने के लिए नौकरी बदलता रहता है, लेकिन क्या आपकी नई नौकरी आपके लक्ष्य को पाने में आपकी मदद करेगी? क्या आप यहां रहकर अगले 5 सालों में कुछ नया सीख सकते हैं? जवाब यदि हां है, तो अच्छी बात है, लेकिन यदि जवाब ना है तो आपको ऑफर लेटर तुरंत एक्सेप्ट करने से पहले उस पर अच्छी तरह सोच-विचार करने की ज़रूरत है।
क्या आप ऑफर लेटर मिलने पर खुश हैं या नौकरी की खुशी है?
इंटरव्यू के कई मुश्किल राउंड क्लियर करने और इतने मुश्किल कॉम्प्टिशन के बाद आपको ऑफर लेटर मिला है इसलिए आपको एक्साइटेड हैं, तो यह एक्साइटमेंट जल्द ही खत्म हो जाएगा जब आप ऑफिस में काम शुरू करेंगे। लेकिन यदि आपको नौकरी मिलने की खुशी इसलिए है कि यह आपका पसंदीदा वर्क प्रोफाइल है तो आप लंबे समय तक खुश रहेंगे।
और भी पढ़िये : क्यों मिट्टी के घड़े में पानी पीना है सेहतमंद?
अब आप हमारे साथ फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर , टेलीग्राम और हेलो पर भी जुड़िये।