पुणे का अच्छा मौसम हो और आप वीकेंड पर घर पर बैठे हों, इससे बोरिंग और क्या हो सकता है। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने रेग्युलर वीकेंड को हैप्निंग बना सकते हैं, और वो भी अपनी जेब पर बिना ज़ोर डाले। तो इस बार मनाइए हैप्पी वीकेंड कुछ इस तरह
वोहुमान का नाश्ता
यहांआप अपना दिन एक गिलास बॉर्नवीटा और बन-मस्का के साथ शानदार तरीके से शुरू कर सकते हैं। यहां के मेन्यु में कोई भी डिश 100 रुपये से ज़्यादा की नहीं है।
कैंप एरिया के पास घूमें
इस इलाके को साल 1817 में ब्रिटिश-इंडिया आर्मी के रहने के लिए बनाया गया था। आप आज भी यहां पर कुछ पुरानी जर्जर इमारते देख सकते हैं। इस इलाके को देखकर आपको बॉम्बे फोर्ट की याद भी आ सकती है। यहां से एमजी रोड की तरफ जाते हुए आप छोटी-छोटी सड़को का दौरा भी कर सकते हैं, जहां आपको पुरानी बिल्डिंग्स देखने को मिल जाएंगी। यहां आप खाने के लिए फेमस मार्ज़ोंरिन और पेस्टर्स भी जा सकते हैं और अपने श्रूबेरी बिस्किट्स के लिए फेमस कयानी बेकरी पर भी रुक सकते हैं। ध्यान दें कि कयानी बेकरी कुछ ही घंटों के लिए खुलती है।
मुलशी पर पिकनिक
पुणे से कुछ ही दूर मुलशी नाम का एक गांव हैं, जहां लोग पिकनिक के लिए जाते हैं। अपनी पसंद का सामान पैक करिए और डैम के पास बैठकर साफ हवा में सांस लीजिए। यहां कि हवा इतनी साफ है कि, आप इसे बॉटल में बंद करके दिल्ली भेज सकते हैं।
सिम्बायोसिस टेकड़ी पर ट्रैकिंग
पहाड़ी को मराठी में टेकड़ी कहते हैं। मुलशी से वापस आते हुए आप सिम्बायोसिस, एसबी रोड पर रुकें। यहां की टेकड़ी से पूरे शहर का बेहतरीन नज़ारा दिखता है। यहां पर अक्सर स्टूडेंट्स और फिटनेस को पसंद करने वाले लोग ट्रैक करते हुए नज़र आ जाते हैं। आप यहां पर अपनी शाम बिताना ज़रूर पसंद करेंगे।
रात को कोरेगांव पार्क जाएं
रात का खाना हो, खाने के बाद मीठा हो, एक छोटी सा वॉक हो, या सड़क के बराबर में बने बंगलों का नज़ारा हो, आपको सब कुछ यहां मिलेगा। यह जगह अपने कैफेज़, रेस्त्रां, और नाइटलाइफ के लिए जानी जाती है।
अब जब आप को पता है कि पुणे में कहां आप अपना समय बिता सकते हैं, तो इस वीकेंड इनमें से एक जगह ज़रूर जाएं और अपना वीकेंड हैप्पी बनाएं।
और भी पढ़िये : चटनी तो आप ज़रूर खाते होंगे, लेकिन क्या इसके फायदे जानते हैं?
अब आप हमारे साथ फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर और टेलीग्राम पर भी जुड़िये।