कहते है कि अच्छी हैंडराइटिंग अच्छे व्यक्तित्व की पहचान होती है। जब हम किसी की सुंदर लिखावट देखते हैं, तो उसे पढ़ने का मन करने लगता है। लेकिन कुछ लोगों की राइटिंग तो ऐसी होती है जैसे उसने दस भाषाओं को मिलाकर लिख दिया हो। ऐसी लिखावट को तो पढ़ने का भी मन नहीं करता, इसलिये अच्छी हैंडराइटिंग होना बहुत ज़रूरी है।
क्यों ज़रूरी है अच्छी हैंडराइटिंग ?
आमतौर पर बच्चे हैंडराइटिंग की तरफ ध्यान नहीं देते। उन्हें लगता है कि पढ़ाई में अच्छा परफार्म करने के लिए हैंडराइटिंग का सुंदर होना उतना ज़रूरी नहीं है। लेकिन साफ सुथरी और अच्छी हैंडराइटिंग बच्चों के लिए इसलिए ज़रूरी है ताकि टीचर अच्छे से समझ सके कि लिखा क्या है। काम को सही तरीके से पेश किया जाना बहुत मायने रखता है। बच्चों को अच्छी राइटिंग के साथ सवालों के जबाव का सही प्रेजेंटेशन सिखाना भी उनके एकेडमिक ग्रोथ के लिए बहुत ज़रूरी है।
अगर आप भी अपने बच्चे की ख़राब हैंडराइटिंग को सुधारना चाहते हैं, तो कुछ ऐसे बेसिक तरीके है जिनकी मदद से आप बच्चे की राइटिंग में सुधार ला सकते हैं।
पेन या पेंसिल की पकड़ हो सही
हैंडराइटिंग को सुधारने का सबसे पहला तरीका यही है कि बच्चों को सही तरीके से पेंसिल या पेन पकड़ना सिखाया जाए। पेंसिल या पेन हमेशा अंगुठे और उसके पास वाली अंगुली के बीच में आराम से पकड़ी जानी चाहिए।
राइटिंग में हो एक्टिविटी
एक ही लाइन को बार-बार लिखना बच्चों को बोरिंग लगता है। ऐसे में होमवर्क करवाते समय राइटिंग सुधारने के लिए उन्हें बार-बार प्रोत्साहित करते रहें। ऐसी एक्टिविटी करें जो राइटिंग में फन लाये और बच्चों के स्किल को बेहतर बनाए। जैसे कि राइटिंग में फन को जोड़ने के लिए बच्चों के साथ क्रॉसवर्ड या फिर फ्री हैंड लिखने के वाले गेम खेलें।
धैर्य रखें
बच्चों को साफ हैंडराइटिंग लिखने का बहुत ज़्यादा प्रेशर न डालें। होमवर्क करते समय अगर बच्चे ज़्यादा गलतियां कर रहे हैं, तो उन्हें छोटे-छोटे ब्रेक दें। बच्चे को पूरा समय दें कि वह अपनी राइटिंग में सुधार ला सके।
प्रैक्टिस है ज़रूरी
किसी भी चीज़ को सीखने के लिए प्रैक्टिस करना बहुत ज़रूरी है। राइटिंग के मामले में तो जितनी प्रैक्टिस की जाए, उतना ही बेहतर होता है। आप चाहे तो बच्चों को ऐसी कलर बुक्स लाकर दें, जिसमें अक्षर को कलर करना हो ताकि बच्चे को सही साइज़, स्पेस और फॉर्मेशन का बेहतर तरीके से पता चल सके।
किसी के साथ न करें तुलना
हर बच्चा अपने आप में अलग होता है इसलिए कभी भी अपने बच्चे पर बेहतर बनने का दबाव न डाले। किसी और बच्चे के साथ उसकी तुलना करने की बजाय उसे साफ सुथरी राइटिंग का मतलब समझाएं और प्रोत्साहित करें।
प्रोत्साहन दें
बच्चों को जितना किसी काम के लिए प्रोत्साहित करेंगे, वह उतना ही उस काम को बेहतर तरीके से करने की कोशिश करते हैं। इसलिये उन्हें रोज़ कहे कि आपकी हैंडराइटिंग में तो बहुत सुधार हो रहा है और उन्हें कुछ इनाम भी दें।
और भी पढ़िये : अब शाम को टिक्की-समोसे की जगह खाएं ये हेल्दी ऑप्शन्स
अब आप हमारे साथ फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर और टेलीग्राम पर भी जुड़िये।