एग्ज़ाम्स खत्म हो गये है और इस पड़ाव के बाद छात्रों को अपने भविष्य के लिये महत्वपूर्ण निर्णय लेने होते है। जहां एक तरफ दसवीं पास करने वाले बच्चों को इस बात का निर्णय लेना होता है कि वह आगे कौन सी स्ट्रीम चुनें। तो वहीं, बारहवीं पास करने वाले छात्रों को इस बात के बारे में सोचना होता है कि किस फील्ड में ग्रैजुएशन करने से उनके लिए अच्छी नौकरी के विकल्प खुल जायेंगे।
अगर आपके आसपास कोई भी ऐसा बच्चा है, जो हाल ही में एग्ज़ाम पास कर चुका है और आपसे सलाह लेने आया है, तो उसे गंभीरता से लें। खुद को उस समय में ले जा कर सोचें कि जब आप उस कशमकश में थे, तो किन सवालों का जवाब ढूंढते थे।
चलिये आपको कुछ ऐसी बातें बताते हैं, जो 18 साल के छात्र के लिए बेहद ज़रूरी है
गलतियां ज़रूर करें
गलतियों से भागे नहीं क्योंकि वह आपको बहुत ज़रूरी पाठ सिखाती है। किसी काम से डरे नहीं या तो वह आपको सफलता दिलायेगा या फिर आपको कुछ नया सिखाकर जायेगा।
ऐसा काम चुनो, जिसे करने में आपको मज़ा आये
मेहनत हर काम में ज़रूरी है, इसलिये करियर के लिये ऐसी फील्ड चुनें, जिसमें मेहनत करना आपको अच्छा लगे। दूसरों को देखकर, लोग क्या सोचेंगे या आजकल क्या ट्रेंड है, सिर्फ यह सोचकर करियर मत चुने।
सबसे बड़ी पूंजी आप खुद हैं
जब आप यह जान लेंगे कि जो आप सीखते है, वह कभी खराब नहीं जाता, तो आप खुद में इंवेस्ट करना शुरू कर देते है।
नये आइडिया और राहें खोजें
हालांकि कुछ भी नया ट्राई करने में सभी को ड़र लगता है लेकिन कुछ नया न करना भी तो तो असल जीवन नहीं है। अपने डर से आगे बढ़ें, समय-समय पर कुछ नया करते रहें और अपने करीबी लोगों के साथ अपने एक्सपीरिएंस शेयर करें।
मन को खोलें, मन की बात बोलें
लोगों को पता नहीं चलता, इसलिये जो भी आपके मन में है, उसे खुल कर बोलें। फिर चाहे वह आपके पैरेंट्स हो, दोस्त, कलीग या फिर कोई और। हां, बोलने से पहले सही समय ज़रूर देखें।
इन बातों के साथ-साथ नीचे दिये गये प्वॉइंट्स पर भी ध्यान देः
– तेजी से फैसला लें और उस पर तुरंत कार्रवाई करें।
– परिवर्तन को स्वीकार करें।
– दूसरे लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं, इस बारे में बहुत अधिक चिंता न करें।
– हमेशा अपने और दूसरों के साथ ईमानदार रहें।
– करियर की शुरुआत करते समय अपने आसपास और कॉलेज में बहुत सारे लोगों से बात करें।
– हर दिन कम से कम दस मिनट के लिए खामोश बैठें और खुद से बाते करें।
– अपनी आय के हिसाब से खर्च करें और पहले दिन से बचत करें।
उम्मीद है कि इन बातों को पढ़कर आप अपनी या किसी दूसरे की अच्छे से मदद कर सकें।
स्त्रोतः मार्क और ऐंजल और शॉन बॉयड द्वारा लिखे हुये
और भी पढ़े: हेल्दी रहने के लिये अपनाये ये आदतें
अब आप हमारे साथ फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी जुड़िये।