भारतीय महिलायें पूरी दुनिया में हर दिन कामयाबी की नई इबारत लिख रही हैं। इसी कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है और वह है, साइंटिस्ट गगनदीप कंग। गगनदीप ब्रिटेन की प्रतिष्ठित रॉयल सोसाइटी में शामिल होने वाली पहली भारतीय महिला साइंटिस्ट हैं।
मेहनत से मिली मंज़िल
हरियाणा के फरीदाबाद की रहने वाली वैज्ञानिक गगनदीप कंग ब्रिटेन की प्रतिष्ठित रॉयल सोसायटी की फेलो बन गई हैं। रॉयल सोसायटी के 358 वर्षों के इतिहास में कंग से पहले कोई भी भारतीय महिला वैज्ञानिक शामिल नहीं हो पाई है। ज़ाहिर है इस मुकाम तक पहुंचने के पीछे उनकी कड़ी मेहनत और निष्ठा शामिल है। गगनदीप फरीदाबाद की ट्रांसलेशनल हेल्थ साइंस एंड टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट की एग्ज़िक्यूटिव डायरेक्टर हैं।
आंत संक्रमण पर रिसर्च
गगनदीप कंग ने 1987 में एमबीबीएस पूरा करके साल 1991 में कृत्रिम चिकित्सा महाविद्यालय, वेल्लोर से माइक्रोबॉयोलॉजी में एमडी और 1998 में पीएचडी पूरी की। गगनदीप एक चिकित्सा वैज्ञानिक है, जिन्होंने दस्त रोगों पर काम किया है। उन्होंने आंत संक्रमण और बच्चों में इसका प्रसार रोकने की दिशा में भी रिसर्च की है। उन्होंने नेशनल रोटावायरस टीका व टायफायड सर्विलांस नेटवर्क भी बनाया।
ये भी हुये सम्मानित
साल 2019 की रॉयल सोसायटी लिस्ट में गगनदीप के अलावा वैज्ञानिक और प्रमुख दवा कंपनी सिपला के चेयरमैन युसुफ हमीद का नाम भी शामिल है। इनके अलावा भारतीय मूल के प्रो. गुरदयाल बसरा, प्रो. मंजुल भार्गव, प्रो. अनंत पारेख, प्रो. अक्षय वेंकटेश का नाम भी रॉयल सोसायटी 2019 की लिस्ट में शुमार है।
रॉयल सोसायटी
रॉयल सोसायटी ब्रिटेन और राष्ट्रमंडल देशों की एक स्वतंत्र वैज्ञानिक एकेडमी है, जो विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट काम को बढ़ावा देती है। यह 1660 में बनी थी और ज़्यादातर लोग इसे अपनी तरह की दुनिया की सबसे पुरानी संस्था मानते हैं। रॉयल सोसाइटी की फैलोशिप एक तरह का पुरस्कार है, जो रॉयल सोसाइटी ऑफ लंदन गणित, इंजीनियरिंग विज्ञान और चिकित्सा विज्ञान आदि के सुधार में अहम योगदान देने वाले व्यक्ति को देती है।
आमतौर पर गणित और विज्ञान जैसे विषय महिलाओं के लिए कठिन माने जाते हैं, लेकिन गगनदीप जैसी महिलायें यह साबित करने के लिए काफी हैं कि महिलायें यदि कुछ पाने की ठान लें, तो उनके लिए कुछ भी असंभव नहीं होता।
इमेज: इ हेल्थ
और भी पढ़े: मच्छरों से करें परिवार की सुरक्षा
अब आप हमारे साथ फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी जुड़िये।