खूबसूरत, बेदाग त्वचा की ख्वाहिश तो हर किसी को होती है, लेकिन बढ़ते पॉल्यूशन और सही पोषण न मिलने के कारण त्वचा की चमक खोने लगती है और समय से पहले उम्र की लकीरें चेहरे पर नज़र आने लगती है, ऐसे में महंगी क्रीम पर पैसे खर्च करने की बजाय कुछ आसान घरेलू उपाय से आप पा सकती हैं, बेदाग, निखरी त्वचा।
पपीते का मास्क
पपीता सेहत के लिए तो बहुत फायदेमंद होता ही है। यह आपकी त्वचा के लिए भी बेहतरीन है और हर स्किन टाइप वालों को सूट करता है। पपीते का जूस लगाने से चेहरे पर धूप के कारण हुए धब्बे हट जाते हैं। आप पपीते से मास्क भी बना सकती हैं। इसके लिए आधा कप कोकोआ, 2 टेबलस्पून क्रीम, ¼ कप पका पपीता, ¼ कप शहद और 2 टेबलस्पून ओटमील पाउडर को मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 10 मिनट बाद गुनगने पानी से चेहरा धो लें।
आटा
आप सोच रहे होंगे भला आटा भी कोई चेहरे पर लगाता है, लेकिन एक बार ट्राई करके देखिए इसका असर आपको हैरान न कर दे तो कहिएगा। 2 टेबलस्पून गेहूं के आटे में पानी मिलाकर गाढ़ा घोल बनाएं और चेहरे पर ऊपर की तरफ सर्कुलर मोशन में मसाज करें। इसे सूखने दें फिर ठंडे पानी से धो लें। ऑयली स्किन वालों के लिए यह बेहतरीन फेस मास्क है, इससे चेहरे का एक्स्ट्रा ऑयल निकल जाता है, जिससे पिंपल्स कम होते हैं।
मुल्तानी मिट्टी
मुल्तानी मिट्टी चेहरे से लिए बहुत अच्छी मानी जाती है। इससे बना फेसपैक चेहरे पर निखार लाता है। 4 टेबलस्पून मुल्तानी मिट्टी में 8-10 पुदीने के पत्ते डालकर पीस लें। इस पेस्ट को रातभर फ्रिज में रख दें। सुबह निकालकर थोड़ी देर बाहर रखें ताकि वह सामान्य हो जाए। इस फेसपैक को चेहरे पर लगाएं और सूखने पर कॉटन बॉल को गुलाब जल में डुबोकर इसे पोंछ लें। फिर ठंडे पानी से चेहरा धोएं।
हल्दी
चेहरे पर निखार और बेदाग खूबसूरती के लिए सदियों से हल्दी का इस्तेमाल होता आ रहा है। हल्दी में मौजूद तत्व न सिर्फ आपकी स्किन को ग्लोइंग बनाते हैं, बल्कि दाग-धब्बे दूर करके इसका टोन भी इवेन करते हैं। यदि आपको डार्क सर्कल की समस्या है, तो हल्दी पाउडर में अनानास का जूस मिलाकर लगाएं। यदि रिंकल्स से परेशान हैं तो गन्ने के जूस में हल्दी पाउडर मिलाकर चेहरे पर लगाएं। ड्राई स्किन को कोमल बनाने के लिए हल्दी में चंदन पाउडर मिलाकर चेहरे पर लगाएं।
रोज़ वॉटर
यदि आपकी स्किन ड्राई है तो ¼ कप गुलाब जल (रोज़ वॉटर) में थोड़ा सा ग्लिसरीन, एक टीस्पून विनेगर और ¼ कप शहद मिलाकर मिश्रण तैयार करें और इसे चेहरे पर लगाकर कुछ सेकंड के लिए छोड़ दें। इसे गीले कॉटन से पोंछ लें। आप इस मिश्रण को बनाकर बोतल में रख सकती हैं और दिन में दो बार इसे लगाएं।
पार्लर और महंगी क्रीम पर ढेरों पैसे बर्बाद करने से अच्छा है इन घरेलू तरीकों का इस्तेमाल किया जाए, जिसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता है।
और भी पढ़िये : घर पर खाना बनाने के फायदे, जिन से आप थे अनजान
अब आप हमारे साथ फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर और टेलीग्राम पर भी जुड़िये।