ये कोई नहीं जानता कि कब वक्त और हालत बदल जाये, लेकिन यह भी सच है कि हालत बदलने का जज़्बा होना भी बहुत ज़रूरी है। वैसे देखा जाये, तो बहुत हद तक हमारी ज़िंदगी की दिशा इस बात पर निर्भर करती है कि हम अपनी लाइफ कैसे जीते हैं। एक महिला, जिसने सपने देखें और फिर उन सपनों को पूरा करने का हौसला भी दिखाया।
मेरा फैसला
अरुणा मेनन एक ऐसी महिला, जो मां, आर्मी वाइफ, डॉक्टर, बेटी, फ्रेंड सारे रोल इतनी बखूबी निभा रही है कि वह उन महिलाओं के लिये प्रेरणा बन गई है, जो ज़िंदगी में बहुत कुछ करना चाहती है। हालांकि इतनी सारी ज़िम्मेदारियां निभाना आसान नहीं था, लेकिन अरूणा ने जब ठान लिया, तो फिर जीवन आसान होता चला गया। अरुणा ने लाइफ को स्ट्रीम लाइन किया।
जीवन की कहानी
अरूणा की आर्मी ऑफिसर से शादी एमबीबीएस के फाइनल एग्ज़ाम से करीब दो हफ्ते पहले हुई थी। शादी के बाद अरूणा ने आर्मी के मेडिकल कोर में कमीशन पाने का विकल्प लिया। इस बारे में अरूणा का कहना है कि वह समझना चाहती थी कि शार्ट सर्विस कमीशन उन पर सूट करेगा या नहीं लेकिन मज़े की बात यह थी कि उन्होंने प्रोफेशनली और पर्सनल लाइफ को बहुत इंजॉय किया।
परिवार के साथ मेरे सपने भी
पर्सनल में जब बच्चे आये, तो मां के इस रोल को निभाने में भी उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी। बच्चों को जगाने से लेकर उनका लंच बॉक्स तैयार करने तक, वह सभी काम खुद करती थी। इतना ही नहीं, घर के साथ-साथ बाहर के काम भी वह खुद ही करती थी। दरअसल उनके पति आर्मी में थे, तो उनकी ड्यूटी हमेशा बाहर ही रहती थी। इस वजह से दोनों जगह का काम अरूणा को ही देखना पड़ता था। जब उनका बेटा 3 साल का था, तब अरूणा ने अपनी पीजी की पढ़ाई पूरी की थी और बेटी होने तक अरूणा ने एमडी पूरी कर ली। दोनों बच्चों की देखरेख के साथ अरूणा ने पुणे यूनिवर्सिटी में पहला रैंक प्राप्त किया। इसके बाद अरूणा ने बच्चों की परवरिश के साथ अपनी प्रोफेशनल लाइफ को भी बेहतर तरीके से मैनेज किया। पढ़ाई और डॉक्टरी के अलावा, अरूणा को पढ़ने, लिखने, पेंटिंग और कुकिंग का बहुत शौक है।
सपने देखना ज़रूरी है
अरूणा हमेशा कहती है कि सपने देखना और पूरा करना बहुत ज़रूरी है। आज उनका बेटा इंजीनियर है और बेटी ने लिखने को अपना पैशन बनाया है। अरूणा मेनन की कहानी सिखाती है कि अगर मन में चाह हो, तो हर मुश्किल को पार किया जा सकता है।
और भी पढ़े: भविष्य चुनने की हो आज़ादी
अब आप हमारे साथ फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी जुड़िये।