युवा जब शुरु में नौकरी करने लगते हैं या कॉलेज जाना शुरु करते हैं, तो उनमें पार्टी, फिल्म देखने या कपड़ों पर खर्च करना अच्छा लगता है, लेकिन यह जानना भी ज़रुरी है कि भविष्य को बेहतर बनाने के लिए इस समय पैसों की प्लानिंग करना भी काफी महत्वपूर्ण है। कॉलेज से निकलने के बाद और पहली नौकरी मिलने से पहले उन्हें बजट, बचत, निवेश, टैक्स आदि से जुड़ी कुछ आधारभूत जानकारी जुटा लेनी चाहिए, ताकि भविष्य में किसी तरह की समस्या न हो।
5 तरीके जिससे कर सकते हैं पैसों की बचत
बजट बनाएं
भले ही अभी आप कॉलेज में है और माता-पिता ही आपको जेब खर्च के पैसे दे रहे हैं, फिर भी आपको बजट बनाने की जरूरत है कि कितना पैसा आप किताबों, दोस्तों और घूमने पर खर्च करते हैं। कोशिश करें कि जितनी पॉकेट मनी मिली है उसे पूरा खर्च न करें और उसका कुछ हिस्सा बचा लें ताकि अगले महीने जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल किया जा सके।
बचत
बजट बनाने के बाद बारी आती है सेविंग यानी बचत करने की जोकि पैसों की प्लानिंग का बहुत ही अहम हिस्सा है। आज तो आपको पॉकेट मनी मिल रही है तो कम होने पर आप माता-पिता से दोबारा मांग सकते हैं, लेकिन नौकरी करने पर तो सैलरी महीने में एक बार ही मिलेगी। इसलिए अभी से बचत की आदत डाल लें। जो भी पैसे आपको मिलते हैं उसका एक तिहाई हिस्सा बचाने की कोशिश करें। बचत की यह आदत भविष्य में आपके लिए फायदेमंद साबित होगी और इमरजेंसी के वक्त भी यही बचत आपके काम आएगी।
खुद पर कंट्रोल करना सीखें
दोस्त का महंगा आईफोन या नई बाइक देखकर यकीनन मन मचलना स्वाभाविक है। दूसरों का नया सामान देखकर वैसा ही सामान खरीदने की लालसा को कम करिए, क्योंकि प्रोफेशनल ज़िंदगी में आपको हर महीने एक बंधी बंधाई रकम मिलेगी। इसी रकम में आपको अपने खर्च और शौक सभी पूरे करने हैं।
उधार की आदत न लगाएं
मुश्किल समय में कर्ज लेने में कोई बुराई नहीं है। आजकल लोग मकान से लेकर कार खरीदने और पढ़ाई से लेकर शादी तक के लिए कर्ज लेते हैं, लेकिन फिर उसे अदा करने के लिए पूरी प्लानिंग भी बनाते हैं। कॉलेज की पढ़ाई या अपनी पहली नौकरी के समय से ही आप दूसरों से उधार लेकर अपनी जरूरतें पूरी करने की आदत न लगाएं। इससे भविष्य में आपके लिए बचत और निवेश दोनों ही मुश्किल हो जाएगा। यदि कभी उधार लेते भी हैं तो जल्द से जल्द उसे चुका दें।
सेविंग अकाउंट खुलवाएं
पैसों की बचत करने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप एक सेविंग अकाउंट खुलवा लें और हर महीने उसमें पैसे जमा करते रहें। जब आप अपने पास नकदी रखते हैं तो उसे देखकर खर्च करने का मन होता है, लेकिन जब पैसे आंखों के सामने नहीं होंगे तो खर्च करने से पहले आप थोड़ा सोचेंगे ज़रूर।
निवेश की योजना
यदि आपको पहली नौकरी मिल गई है, तो अभी से निवेश यानी इन्वेस्टमेंट के बारे में योजना बना लें। फायदे और जोखिम के आंकलन और किसी विशेषज्ञ के सलाह लेने के बाद ही कहीं पैसे निवेश करें।
आज के अनिश्चित समय में बेहतर और अस्थिर भविष्य के लिए आर्थिक प्लानिंग बहुत जरूरी है और यह काम युवावस्था से ही सीखना ज़रूरी है।
और भी पढ़िये : खुश रहने के लिए सीखे वर्तमान को स्वीकारना
अब आप हमारे साथ फेसबुक, इंस्टाग्राम और टेलीग्राम पर भी जुड़िये।