एक वो दौर था, जब मोबाइल फोन होना स्टेटस सिंबल माना जाता था और एक आज का दौर है, जहां मोबाइल हर किसी की ज़रूरत बन गया हैं। इसके बिना जीवन कितना मुश्किल लगता है। अगर आप किसी मुसीबत में हैं, तो बस एक नंबर घुमा कर मदद मांग सकते हैं। गाड़ी के मेकैनिक से लेकर, पुलिस, फायर स्टेशन, ऐंबुलेंस और ना जाने कितने लोगों से आप एक पल में बात कर सकते हैं। लेकिन आज ऐसे भी लोग हैं, जिनके लिए मोबाइल फोन रखना बहुत बड़े सपने जैसा है और इस सपने को पूरा करने के लिए छत्तीसगढ़ की सरकार ने एक कदम उठाया है।
क्या है संचार क्रांति योजना?
छत्तीसगढ़ ने इस योजना को दो चरणों में बांटा है, जिसके तहत ज़रूरतमंद लोगों को स्मार्ट फोन बांटे जाएंगे। अगस्त में पहले चरण के दौरान जिन लोगों को स्मार्ट फोन दिए गए, उनमें से एक है, सावित्री बाई जो 60 साल की वृद्ध महिला हैं। हालांकि उनका बहुत मन होता था कि उनका भी अपना फोन हो लेकिन बच्चों पर दबाव ना बने इसलिए कभी मांगा नहीं। बेटे के पास स्मार्ट फोन है और बहु सादा फोन रखती है। जब भी ज़रूरत पड़ती तो वह अपनी बहु से फोन लेकर बात कर लेती थी लेकिन आज उनके पास अपना स्मार्ट फोन है। अब सावित्री अपने बेटे से फोन चलाना सीख रही हैं और विडियो कॉल करने और फोटो खींचने में उनकी खासी दिलचस्पी है।
क्या है सरकार की सोच?
सरकार का मानना है कि महिलाओं का सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण करने से देश में प्रगति होगी। भारत में काम करने वाली महिलाएं विश्व के औसत से काफी कम हैं। अगर पड़ोसी देश चीन की बात की जाए तो वहां 50% महिलाएं काम करती हैं जबकि भारत की केवल 26% महिलाएं कामकाजी हैं।
कैसे आएगा बदलाव?
आज हर किसी के पास मोबाइल फोन है। ऑटो वाले से लेकर सब्जी वाले तक, काम वाली बाई से लेकर स्वीपर तक, आपको कुछ भी ज़रूरत हो तो बस एक फोन लगाते ही आपका काम हो जाता है। कई कैब कंपनियां भी मोबाइल के ज़रिए काम कर रही हैं। ग्राहक और ड्राइवर दोनों के पास फोन हो, तो इंटरनेट की मदद से आपकी कैब बुक हो जाएगी। इतना ही नहीं, आप घर पर खाने, ग्रोसरी, कपड़ों की डिलीवरी से लेकर सैलून की सुविधा भी पा सकते हैं। एक छोटा सा मोबाइल फोन ना जाने कितने लोगों के रोज़गार का ज़रिया बन गया हैं।
जैसे पंछी को पंख तो कुदरत से मिल जाते हैं पर उड़ान उसे खुद भरनी होती है वैसे ही मोबाइल मिलने के बाद उसका सही दिशा में इस्तेमाल हो, यह बहुत ज़रूरी है। लाखों लोगों का मोबाइल रखने का सपना तो सच हो गया और उम्मीद है कि यह छोटा सा सपना उनके बड़े सपनों को भी साकार कर सके।
और भी पढ़े: हाइड्रेटेड रहने की क्या है जरूरत?