किसी भी रिश्ते को अच्छी तरह निभाने के लिए प्यार, सम्मान, समर्पण, प्रतिबद्धता और धैर्य की ज़रूरत होती है। खासतौर पर यदि बात ससुराल वालों के साथ संबंधों की हो, तो और हमारे देश में जहां हमेशा जॉइंट फैमिली को तवज्जो दी जाती है। अगर आप अपने सास-ससुर के साथ एक परिवार में रहते हैं, तो उनके साथ रिश्ते मज़बूत रखना बहुत ज़रूरी है।
पार्टनर को दूर रखें
यदि कभी आपकी अपनी सांसू मां से बहस हो जाये, तो बीच में पति को मत लाइए और नहीं उन्हें मां और पत्नी में से किसी एक चुनने या एक का पक्ष लेने के लिये बाध्य करें। याद रखिये कि यदि सास-ससुर ने आपसे कुछ गलत कहा है, तो इसमें पति की कोई गलती नहीं हैं, इसलिये उन पर किसी तरह का आरोप न लगायें।
बात को न बढ़ाये
यदि कभी आप अपने सास-ससुर की बातों से दुखी या निराश हैं, तो उनसे गुस्से में बात करके या भला बुरा-कहकर हालात को और बिगाड़े नहीं। याद रखिये यदि आपने दिल दुखाने वाली कोई बात कही, तो रिश्ता बनने की बजाय हमेशा के लिए टूट जाएगा।

थोड़ी ज़िम्मेदारी दें
एक निश्चित उम्र के बाद लोग पहले की तरह व्यस्त नहीं रह जाते। इसलिए ज़रूरी है कि उन्हें कुछ काम या ज़िम्मेदारी सौंपी जाएं, जिससे उन्हें लगे कि हां, परिवार को उनकी भी ज़रूरत है। पौधों को पानी देने से लेकर, बच्चों की मदद करने या कोई फैमिली इवेंट ऑर्गनाइज़ करने का काम सौंप दें।
फैमिली टाइम
हफ्ते या महीने में एक बार किसी ऐसी जगह जाएं जहां आप बच्चों और सास-ससुर के साथ थोड़ा क्वालिटी टाइम बिता सकें, इससे फैमिली बॉन्डिंग मज़बूत बनती है।
कभी बतमीज़ी से बात न करें
एक बात याद रखिये वह चाहे जो करें, अपनी तरफ से कभी भी कभी उनके साथ बतमीज़ी से पेश न आयें। आखिरकार वह आपके पार्टनर के माता-पिता है, यदि आप उनके साथ बदतमीजी से बात करेंगे तो आपके बच्चे भी वही सीखेंगे। इसलिए धैर्य से काम लें।

बातचीत
किसी तरह की गलतफहमी होने पर बहुत ज़रूरी है कि सामने वाले से खुलकर बात की जाये। कई बार अच्छी नियत होने के बावजूद लोग आपको गलत समझ लेते हैं।
उनके काम में दिलचस्पी दिखाएं
आपने सास-ससुर यदि किसी तरह की एक्टिविटी या काम में दिलचस्पी दिखाते हैं तो उनकी खुशियों में शामिल हो जाइए, इससे आप दोनों के बीच खास रिश्ता बनेगा। आज के ज़माने में ससुराल वालो के साथ एडजस्ट करना यंग जनरेशन के लिए थोड़ा मुश्किल काम है, लेकिन याद रखिए झगड़ा या किसी की इंसल्ट करके कुछ हासिल नहीं होने वाला है। इससे पार्टनर के साथ भी आपका रिश्ता बिगड़ सकता है और बच्चों पर भी गलत असर पड़ता है। इसलिये प्यार और धैर्य के साथ रिश्तों को हैंडल करना सीखें।
और भी पढ़िये : शांत और अद्भुत है यहां का वातावरण
अब आप हमारे साथ फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर भी जुड़िये।
 
    
 
															 
					 
					 
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
									 
									 
									 
									 
													 
 
								