कामयाब होने के लिए एक-दूसरे का हाथ थामना और साथ-साथ आगे बढ़ना बेहद ज़रूरी है। बड़ों की दी गई यह सीख सुनकर आप और हम बड़े हुये हैं, लेकिन पंजाब के एक गांव में रहने वाले सुरेंद्र ने इस बात को केवल सुना ही नहीं बल्कि इससे ‘सीख’ भी ली। पेशे से किसान सुरेंद्र मक्की की खेती करता है। पिछले दो साल से उसे सबसे अच्छी मक्की की खेती करने के लिये ईनाम भी मिल रहा है और आसपास के किसानों को पूरा यकीन है कि इस साल तीसरी बार भी उसे ही विजेता घोषित किया जायेगा।
इस विषय पर पंजाब के लीडिंग अखबार ने सुरेंद्र का इंटरव्यू लिया और उनसे खेतों में हो रही अच्छी फसल का राज़ पूछा गया। सुरेंद्र ने जो जवाब दिया, उसे पढ़ कर आप भी हैरान रह जायेंगे।
क्या दिया जवाब?
अच्छी फसल होने का राज़ बताते हुये सुरेंद्र ने कहा कि मैं अपने मक्की के बीज आसपास के किसानों के साथ बांट लेता हूं।
यह जवाब सुनकर रिपोर्टर को बड़ी हैरानी हुई और उसने फौरन पूछा कि आप ऐसा क्यों करते हैं? मार्किट में तो पहले से ही बहुत कॉम्पिटिशन है।
इसके जवाब में सुरेंद्र ने बताया कि हवा की वजह से पके हुए मक्की से पॉलन (पराग) एक जगह से दूसरी जगह उड़ते हैं। अगर पड़ोसियों के मक्की की क्वालिटी खराब होगी, तो धीरे-धीरे क्रॉस-पॉलिनेशन की वजह से मेरी फसल की क्वालिटी भी गिर जायेगी। इसलिए अगर मैं अच्छी फसल चाहता हूं, तो मेरे पड़ोसियों की फसल को भी अच्छा होना चाहिये। बस इसलिये, मैं उन सबकी मदद करता हूं। इस जवाब को सुनकर रिपोर्टर के चेहरे पर धीमी सी मुस्कान आ गई।
जो लोग सार्थक और अच्छा जीवन चाहते हैं, उन्हें दूसरों के जीवन को खुशहाल बनाने में मदद करनी चाहिये क्योंकि जीवन का महत्व इससे पता चलता है कि उसने कितनी ज़िंदगियों में बदलाव लाया।
इसी तरह जो लोग खुश रहना चाहते हैं, उन्हें अपने आसपास के लोगों की खुशियों को भी महत्व देना चाहिये क्योंकि आप तब खुशहाल होंगे, जब आपके आसपास के लोगों में पॉज़िटिविटी होगी।
इसे मानवता का नियम माने या सफलता का सिद्धांत, लेकिन एकता में ही शक्ति होती है और आप तभी जीतते हैं, जब आपके आस-पास वाले लोग जीतते हैं।
और भी पढ़े: मृणालिनी साराभाई- क्लासिकल डांस को पहुंचाया बुलंदियों पर
अब आप हमारे साथ फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी जुड़िये।