सुंदर चीज़ों से भला कौन आकर्षित नहीं होता लेकिन ज़रूरी यह है कि ऊपरी सुंदरता को नहीं देखना चाहिए बल्कि मन की सुंदरता को देखिए। कुछ यही समझाते हैं ये 10 पॉज़िटिव विचार
जीवन में असली सुंदरता की मायने समझाते ये पॉज़िटिव विचार पढ़िये –

1. सूरत नहीं, मन की सुंदरता देखिए।

2. ज़िंदगी का सबसे खूबसूरत एहसास है – किसी की खुशी का कारण बनना।

3. सबसे खूबसूरत तोहफा जो हम किसी को दे सकते हैं- अपना समय

4. ज़िंदगी को खूबसूरत बनाने के लिए रोज़ – दूसरों के लिए एक अच्छा काम करें, दूसरों के लिए कोई एक अच्छी बात सोचें, खुद के लिए एक अच्छा काम करें

5. खूबसूरत ज़िंदगी के लिए करें इनका चुनाव – हर हाल में सही सोच रखना ,हमेशा खुश रहना, सब के प्रति दयालु बनना , दूसरों की मदद करना,सबका सम्मान करना

6. खूबसूरत ड्रेस आपकी पर्सनैलिटी बदल देता है, जबकि खूबसूरत व्यवहार आपकी ज़िंदगी।

7. डूबता सूरज इस बात का सबूत है कि पूरा दिन चाहे जैसा भी हो, लेकिन उसका अंत खूबसूरत होता है।

8. खुश रहने के आसान तरीके- सुबह मुस्कुराहट के साथ उठें,खूबसूरत दिन के लिए आभार प्रकट करें,कसरत या योग करें,खुद से वादा करें कि पूरे दिन अपना मूड अच्छा रखेंगे।

9. शिकायतें छोड़ दीजिए, जिंदगी खूबसूरत लगने लगेगी।

10. मुस्कुराइए, क्योंकि मुस्कान ज़िंदगी को खूबसूरत बनाती है।
और भी पढ़िये : निस्वार्थ सेवा की प्रेरणा दे रहे हैं ये लोग – 7 मई से 11 जून
अब आप हमारे साथ फेसबुक, इंस्टाग्राम और टेलीग्राम पर भी जुड़िये।
 
    
 
															 
					 
					 
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
									 
									 
									 
									 
													 
 
								