एक तरफ लॉकडाउन के कारण घर पर है, घर से ही काम कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ गर्मी के चलते पूरे घर में पंखे, कूलर और एसी चल रहे हैं। घर के अंदर बिताए ज़्यादातर समय का परिणाम शायद आपके बिजली के बिल पर दिखेगा। लेकिन बिल की चिंता करने से अच्छा है कि हम बिजली बचाएं और साथ ही पर्यावरण की मदद भी करें।
इस लॉकडाउन में भी कई आसान तरीकों का उपयोग करके घर की ऊर्जा की बचत कर सकते हैं। चलिए जानते हैं उन बेहतरीन तरीकों के बारे में –
प्राकृतिक रोशनी का करें उपयोग
ज़्यादातर लोग दिन के समय भी घर के अंदर के बल्ब जलाकर रखते हैं जिसके कारण उनका बिजली का बिल बहुत ज़्यादा आता है। अगर आप अपने बिजली का बिल कम करना चाहते हैं, तो दिन के समय अपने घर की खिड़कियों को खुला रखें और अंदर के बल्ब बंद रखें। आप चाहे तो अपने दिन भर का काम सूरज की रोशनी या प्राकृतिक रोशनी की मदद से कर सकते हैं।
फ्रिज का करें सही उपयोग
फ्रिज को हमेशा दीवार से आधा या 1 फीट दूर रखें। सभी फ्रिज में से ताप निकलता है जिसे निकलना बहुत जरूरी होता है। अगर फ्रिज उस गर्मी को कम नहीं कर पाता है तो सही प्रकार से काम नहीं करता और बिजली की खपत भी ज़्यादा होती है। समय – समय पर फ्रिज को डीफ्रास्ट करते रहना चाहिए। गर्म खाने को थोड़ा ठंडा करने के बाद ही फ्रिज में रखें। फ्रिज का दरवाजा खोलने से पहले यह सोच लें कि आपको क्या चाहिए, वरना आप सोचते रह जाते हैं और दरवाज़ा खुला रहने से बिजली बढ़ेगी।
एलईडी या सीएफएल बल्ब का उपयोग करें
अगर आप सीएफएल (कॉम्पैक्ट फ्लोरोसेंट लैम्प्स) या एलईडी (लाइट एमिटिंग डिओडेस) बल्ब का उपयोग अपने घर में करेंगे, तो 30 से 40% की बिजली बचा सकते हैं। वैसे इन दोनों में से एलईडी बल्ब ज़्यादा बेहतर हैं। रात में हम अक्सर सोते समय अपने रूम या घर की लाइट बंद नहीं करते, जिससे वेबजह की बिजली का बिल बढ़ता है। रात को सोते समय बल्ब इत्यादि बंद करके सोएं।
टीवी का उपयोग करें ज़रुरत के अनुसार
इस समयटीवी लोगों के घर में एक सबसे बड़ा मनोरंजन का साधन है। सभी घर पर है, तो सारा दिन टीवी चलता ही रहता है, भले ही इसे कोई देखें या नहीं। हो सके तो टीवी का उपयोग तभी करें, जब पूरा परिवार टीवी देखना चाहता है।
खाना पकाने के लिए गैस का उपयोग
आज ज़्यादातर घरों में इंडक्शन का उपयोग होता है। लेकिन क्या आपको पता है आज रसोईघर में इस्तेमाल होने वाला इंडक्शन बिजली का बिल बढ़ाने में सबसे बड़ा हिस्सा है। भले ही इंडक्शन पर खाना पकाना बहुत आसान सा लगता है, लेकिन इससे बिजली खपत ज़्यादा होती है। इसकी जगह अगर आप रसोई गैस यानी एलपीजी का उपयोग करते हैं, तो इसे आपका बिजली भी बचेगा और यह प्राकृतिक रुप से भी सुरक्षित है।
और भी पढ़िये : आत्मविश्वास बढ़ाने के आसान तरीके
अब आप हमारे साथ फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर , टेलीग्राम और हेलो पर भी जुड़िये।