जानिये कौन है ‘मिसाइल वूमन’ ?
जब भी मिसाइल के प्रोजेक्टस की बात होती है, तो सबसे पहले मिसाइल मैन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम का नाम दिमाग में आता है। क्या आपने सोचा है कि अगर विज्ञान के क्षेत्र में मिसाइल मैन है, तो मिसाइल वुमन कौन है? तो आज हम आपको भारत की पहली ऐसी महिला वैज्ञानिक के बारे में जानकारी देंगे, जिसने मिसाइल प्रोजेक्ट का नेतृत्व किया और इसी वजह से उन्हें मिसाइल वुमन का खिताब भी दिया गया है। इस मशहूर वैज्ञानिक का नाम है, डॉ. टेसी थॉमस। डॉ. टेसी थॉमस के बारे में अपनी मां को प्रेरणा मानने वाली डॉ. टेसी थॉमस […]