प्यार से अधूरेपन को भरने की कोशिश
प्यार के इस मौसम में जब फिज़ाओं में मोहब्बत का रंग घुला है, हम आपको सच्चे प्यार की एक ऐसी कहानी से रू-ब-रू कराने जा रहे हैं, जो भले ही फिल्मी लगती हो, लेकिन है बिल्कुल सच। प्यार की मिसाल पेश करने वाले इस कपल का नाम है, नेहल ठक्कर और अनूप चंद्रन। दोनों ही हादसे के बाद अपने पैर गंवा चुके हैं और अब व्हीलचेयर के सहारे चलते हैं। वो पहली मुलाकात… कुछ साल पहले ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को दिए एक इंटव्यू में अनूप ने अपनी लव स्टोरी का ज़िक्र किया था। उनके मुताबिक, नेहल से उनकी मुलाकात मुंबई […]