नवरोज़ः पारसी समुदाय से जुड़ी दिलचस्प बातें
पारसी नववर्ष की शुरूआत पारसी समुदाय बड़े धूमधाम से मनाता है। इसे नवरोज़ कहा जाता है और इस मौके पारसी समुदाय के लोग नये कपड़े पहनते हैं, तरह-तरह के पकवान बनाते हैं और गुलाबजल छिड़कर मेहमानों का स्वागत करते हैं। इस दिन दान भी किया जाता है और फायर टेंपल में जाकर प्रार्थना की जाती है। इस मौके पर आपको बताते हैं, पारसी समुदाय से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें- – पारसी धर्म ईरान के प्राचीन धर्मो में से एक है, जो ज़न्द अवेस्ता नाम के एक धर्मग्रन्थ पर आधारित है। इस धर्म के संस्थापक महात्मा ज़रथुष्ट्र को माना जाता है। […]