हैंडलूम बुनाई से संवार रही है ज़िंदगी
गुजरात के कच्छ में महिलायें अब सिर्फ दूसरों की मदद ही नहीं, बल्कि खुद को आत्मनिर्भर बनाने के लिए खुशी से हैंडलूम बुनकर का काम कर रही हैं। पहले उनके काम को न तो पहचान मिली थी और न ही पैसे मिलते थे, लेकिन बदलते वक्त के साथ सब बदल गया और अब तो कच्छ का हैंडलूम बुनकर उद्योग महिलाओं के बिना अधूरा है। अहम है महिलाओं का योगदान कच्छ के अवधनगर इलाके की एक महिला बुनकर का कहना है कि पुरूष हमारे बिना वनात (हैंडलूम बुनाई की प्रक्रिया) कर ही नहीं सकते। महिलायें हमेशा से इस बुनाई प्रक्रिया की […]