एक शख्स जिसने अकेले बसा दिया पूरा जंगल, रहते हैं हज़ारों वन्यजीव
अगर आप मन में कुछ ठान लेते हैं, तो बस जरूरत होती है आत्मविश्वास की, जो आपको अपनी मंजिल तक ले जाती है। असम के जादव मोलाई पेयांग ने आज से 37 साल पहले साल 1979 में प्रकृति के लिए कुछ करने का बीड़ा उठाया और आज उसी प्रण ने 1360 एकड़ में फैले एक ऐसे जंगल का रूप ले लिया है, जिसमें अब हज़ारों वन्यजीव रहते हैं। 16 साल की उम्र में लिया प्रण जादव मोलाई पेयांग आसाम के जोरहट ज़िला के कोकिलामुख गांव के रहने वाले हैं। साल 1979 में उनके इलाके में भयंकर बाढ़ आई थी, जिसकी […]