हरियाली की राह पर भारत
जब भी हम आसपास हरियाली देखते है, तो न जाने क्यों दिल और दिमाग में सुकून और खुशियां छा जाती है। शायद यही वजह है कि भारत और चीन जैसे देशों ने समय रहते इस खुशहाली को पहचान लिया और अब ये दुनिया को भी हरियाली की राह पर ले जाने का काम कर रहे हैं। हरियाली को बढ़ाने की इस मुहिम के लिए अब नासा ने भी इन देशों की तारीफ़ की है। दुनिया को मिला हरियाली देखने का नया नज़रिया भारत और चीन, दोनों ही देशों को विशाल जनसंख्या वाले देश के रूप में जाना जाता है पर […]