बिस्तर पर लेटकर दी परीक्षा, दे रहे है सबको प्रेरणा
परीक्षा में मन मुताबिक नंबर नहीं मिले या किसी सब्जेक्ट में फेल हो जाने पर अक्सर छात्र जीवन से हार मानकर सुसाइड जैसे कदम उठा लेते हैं। छोटी-छोटी सी समस्याओं से घबराने और भागने वालों के लिए बैंगलुरू के कन्हैया एम की कहानी किसी प्रेरणा से कम नहीं है। कन्हैया ने बिस्तर पर लेटकर ही परीक्षा दी और अच्छे नंबरों से पास भी हुये। जेनेटिक डिसऑर्डर से पीड़ित बैंगलुरू के कन्हैया एम जेनेटिक डिसऑर्डर से पीड़ित है, जिसकी वजह से वह लगातार कमज़ोर हो रहे हैं और मांसपेशियों को भी नुकसान पहुंच रहा है। अब हालात ऐसे हैं कि वह […]