क्राफ्ट फटे पुराने टायरों का
आमतौर पर लोग पुराने बल्ब, टॉयलेट पेपर रोल, खाली बीयर की बोतलों आदि से सुंदर क्राफ्ट तैयार करते है लेकिन अब इस लिस्ट में पुराने टायर भी शामिल हो गये है। इससे तरह – तरह कई सुंदर और अक्ट्रेक्टिव क्राफ्ट बनाये जा रहे है और पर्यावरण को इससे कोई नुकसान भी नहीं हैं। एक आइडिया केवल सही नोलेज और जानकारी से आप पुराने और बेकार के चीज़ों को कैसे रीसाइकलिंग करके खूबसूरत चीज़ों का निर्माण कर सकते है। इस बात को एमारिल्डो सिल्वा ने अपने कलाकारी से साबित किया। लोगों द्वारा सड़कों पर फेंके गये कचरे से पैसा कमाने के […]