कोई बेहोश हो जाये, तो ऐसे करें मदद
कोलकाता के ट्रैफिक पुलिस वाले की सूझबूझ से 60 साल के बुज़ुर्ग की जान बच गई। बुज़ुर्ग के अचानक बेहोश हो जाने पर पुलिसवाले ने इमरजेंसी सर्विस में फोन तो किया ही, साथ ही अपने पास मौजूद कुछ दवाईयां भी दीं, जिससे बुज़ुर्ग की जान बच गई। क्या था हादसा? कोलकाता के जतिन दास मेट्रो स्टेशन पर स्वपन कुमार दास नाम के बुज़ुर्ग अचानक से बेहोश हो गये। जानकारी मिलते ही ट्रैफिक पुलिस सार्जेंट बिप्लब मंडल मौके पर पहुंचे और बुज़ुर्ग को सबसे पहले ओआरएस का घोल का घोल पिलाया। दरअसल, दास डायबिटीज़ पेशेंट है और शुगर लेवल बैलेंस न […]