केरल में हड़ताल के बीच टैक्सी-ऑटो ड्राइवर्स ने पेश की मिसाल

एक तरफ जहां राज्य में सबरीमाला की वजह से उथल-पुथल मची थी, वही दूसरी तरफ टैक्सी और ऑटो रिक्शा ड्राइवर्स ने चेरुटुटी और शोरानुर में इस समय का सही इस्तेमाल किया। लोगों की दिक्कतों को देखते हुए ड्राइवर्स ने शहर की मुख्य सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढों को भरने की ज़िम्मेदारी अपने कंधों पर ली। इन्होंने किया कारनामा इस काम को पूरा करने में के राशिद, एस.ए अनी, ए.पी प्रतीश, ए.पी प्रदीप, वी.जी मनिकंदन और वी.के कुट्टन ने मुख्य रूप से भूमिका निभाई। एसएमपी जंक्शन और ओल्ड कोच्चीन ब्रिज के बीच कई गड्ढे थे, जिससे आम लोगों को रोज़ उस रास्ते […]

Congratulations!
You are one step closer to a happy workplace.
We will be in touch shortly.