जुनून के दम पर संवारी अपनी तकदीर
अब महिलाएं घर की चारदीवारी को लांघकर अलग अलग क्षेत्रों में अपनी काबिलियत भी साबित कर रही हैं। कश्मीर की पहली महिला फुटबॉल कोच नादिया निगहत ऐसी ही महिला हैं, जिन्होंने हर चुनौतियों का न केवल डटकर सामना किया, बल्कि अपनी पसंद को करियर के तौर पर अपनाकर खुद को प्रूव भी कर दिखाया। आसान नहीं था फुटबॉल को अपनाना कश्मीर के श्रीनगर में रहने वाली बीस साल की नादिया निगहत के लिए फुटबॉल कोच बनना कोई आसान काम नहीं था। यह करियर चुनने के लिए जहां उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ा, वहीं बहुत तरह की आलोचनाओं से […]