परायों ने थामा बुढ़ापे में हाथ
बुढ़ापे में जब बेटे ने मां को अकेले छोड़ दिया, तब चेन्नई पुलिस ने न सिर्फ उस बूढ़ी महिला अनुशया को काम दिया बल्कि उसके लिए कुछ ऐसा किया कि अनुशया हमेशा अपने जन्मदिन को याद रखेगी। पुलिस का यह काम वाकई में काबिल-ए-तारीफ है। एक वह समय था आज से आठ महीने पहले चेन्नई के पाज़हेवंथंगल में पुलिस स्टेशन के बाहर पुलिस को एक बुज़ुर्ग महिला रोते हुए मिली। उस महिला के पति की कुछ सालों पहले मृत्यु हो गई थी, जिसके बाद एक दिन बेटे ने उसे घर से बाहर निकाल दिया। अनुशया के पास रहने का कोई […]