कहानीः बॉस ने बदला नज़रिया
रात के करीब एक बज चुका था, *अनंदिता रोज़ की तरह की देर रात तक ऑफिस में बैठी काम किये जा रही थी। जैसे ही उसके साथी कर्मचारी ने आकर ऑफिस कैब के बारे में बताया, तो उसे होश आया कि अब घर भी जाना है। परिवार से दूर बेंगलूरु में अकेले काम करते हुये उसे अब तो दो साल हो गये थे। सारा दिन काम करके अनंदिता काफी थक गई थी और उसे अपने बॉस पर गुस्सा आ रहा था। प्रॉजेक्ट डिलिवरी का टाइम पास आ रहा था और उसके बॉस दो दिन के बाद अपनी शादी के लिए […]