डीसीपी पिता ने किया आईपीएस बेटी को सैल्यूट, जिया ज़िंदगी का सबसे खूबसूरत लम्हा

अक्सर कहा जाता है कि अगर बच्चे मां-बाप से आगे निकल जाएं, तो उनके लिए इससे बढ़कर कुछ नहीं होता। कुछ ऐसे ही पल हैदराबाद के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस ए आर उमामाहेश्वरा शर्मा ने भी महसूस किए। हैदराबाद के कोंगरा कालन में हुई तेलंगाना राष्ट्रीय समिति की एक सार्वजनिक मीटिंग में डीसीपी ए आर उमामहेश्वरा शर्मा की ड्यूटी थी। यहीं पर उनकी बेटी और जाग्टियाल जिले की एसपी सिंधु शर्मा की भी तैनाती थी। डीसीपी ने किया आईपीएस बेटी को सैल्यूट सिंधु शर्मा को इवेंट में शामिल हुई महिलाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई थी। इसी इवेंट में […]

Congratulations!
You are one step closer to a happy workplace.
We will be in touch shortly.