वकील ने शुरु किया मल्टी-क्रॉप ऑर्गेनिक फार्म
अगर मन में दृढ संकल्प हो, तो हर सपना साकार हो जाता है। इस बात को चेन्नई की मूल निवासी अपर्णा राजगोपाल ने सच कर दिखाया है। अपर्णा नोएडा में रहती हैं और उन्होंने अपनी पढ़ाई बेंगलुरु के जाने माने नेशनल लॉ स्कूल से की है। लेकिन आज वह वकील नहीं बल्कि एक नेचर लवर हैं, जिसने बीजोम नाम के एनिमल सेंचुरी और सस्टेनेबल एग्रीकल्चरल फार्म की 2014 में स्थापना की। अपर्णा ने इसे महज इत्तेफाक से शुरू किया था। कैसे बना बीजोम? बीजोम की कहानी तब शुरु हुई, जब वह एक घोड़े को रखने के लिए, साल 2014 में, […]